HIGHLIGHTS
Patna में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
रोटरी चाणक्या ने की पहल।
स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग।
Patna, News Desk: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को गांधी मैदान में रोटरी चाणक्या स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 112 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। सभी लोगों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल की जांच की गयी। 2 लोगों को उच्च रक्त शर्करा, 3 लोगों को रक्तचाप बढ़ा हुआ और 12 लोगों को मोटापा पाया गया। रोटरी चाणक्य के चिकित्सक , गैस्टौलॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ विनीता त्रिवेदी, गैस्ट्रो सर्जन संजीव कुमार, फिजिशियन डॉ अंशुमान प्रियदर्शी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऑकसाना प्रियदर्शी ने जरूरतमंद को सलाह भी दिया।
“प्रोजेक्ट–1 चम्मच कम और 4 कदम आगे” को अपनाएं
रोटरी चाणक्या की अतिथि डॉ. विनीता त्रिवेदी ने बताया कि “प्रोजेक्ट–1 चम्मच कम और 4 कदम आगे” इसके तहत पहला कदम इस साल पटना के विभिन्न हिस्सों में क्लबों के माध्यम से 1 लाख लोगों का स्वास्थ्य जांच करना है। हर किसी को एक चम्मच कम नमक, चीनी और वनस्पति तेल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और 4 कदम आगे टहलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे वो अनेक तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने की सराहना
आज सभी लोगों को एक-एक सेब और पानी देकर यह संदेश भी दिया गया कि बीमारियों से बचने के लिए सुबह फल खाएं, अधिक पानी पिएं और रोजाना पैदल चलें। इस मौके पर पाटलिपुत्र पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने रोटेरियन्स के समाज के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
कई गणमान्य लोग थे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में रोटेरियन डीजीई नम्रता, रोटेरियन कमल विद्सरिया, रोटेरियन विकास भारोलिया, रोटेरियन अभिषेक अपूर्व , रोटेरियन विशाल टेकरीवाल, रोटेरियन ललित डलानिया, रोटेरियन सजय बैद, रोटेरियन गिरधर झुनझुनवाला, ईशान जैन, रोटेरियन अर्चना जैन, रोटेरियन भरत अग्रवाल, संजय पांडे, सुशांत पाठक, चंदन मिश्र आदि उपस्थित थे।