SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
January 22, 2026 10:40 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
एसआईआर जांच के बाद नोटिस प्राप्त मतदाताओं की तहसील में हुई सुनवाई, दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया शुरू-बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?-बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?-बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?-बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?-बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?-तहसील बार एसोसिएशन घोसी चुनाव: शिवप्रकाश अध्यक्ष और जयहिंद सिंह महामंत्री निर्वाचित-मकर संक्रांति व माघ अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन सख्त, एसडीएम ने किया राम घाट का निरीक्षण-श्रीमद् जगद्गुरू रामानन्दाचार्य जी के 726वाँ प्राकट्य महोत्सव पर संत, संस्कृति और राष्ट्रचेतना का दिव्य संगम-Land for Job Case: लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप तय, तेजस्वी-तेज प्रताप समेत 46 पर आरोप तय।

राहुल को मुगलों के अत्याचार याद नहीं आते…PM Modi का राहुल गांधी पर जोरदार सियासी हमला।

Share This News

Pm Modi In Karnatalka Lok Sabha Elections 2024

New Delhi, News Desk: भारतीय जनता पार्टी मिशन 400 पार के साथ लोकसभा चुनाव में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पार्टी को जीत दिलाने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। आज यहां उनकी 4 रैली है। सबसे पहले वह बेलगावी में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक के सभी वोटर का अभिनंदन कर्नाटक में जहां-जहां गया सिर्फ एक स्वर सुनाई देता है फिर एकबार मोदी सरकार।

पीएम का राहुल पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पाप को आगे बढ़ा रहे हैं उनका राजपूतों पर जो बयान दिया सबने सुना। कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवराज, चिन्नमा महारानी जैसे महान लोगों का अपमान किया जिनकी देशभक्ति आज भी हमे प्रेरित करती है। यह सोच समझकर तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दिया गया बयान है। राजा महाराज को तो बुरा कह दिया लेकिन बादशाहों, सुलतान के अत्याचारो पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है।

राहुल को मुगलों के अत्याचार याद नहीं आते

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जिन्होनें हमारी मंदिरो को तोड़ा अपमान किया वे उस औरंगेजब के गुणगान करने वालो के साथ हाथ मिलाते हैं। गौ हत्या, लुटपाट करने वाले नवाब शहजादे को वो याद नहीं आए जिन्होने भारत के विभाजन में बहुत बड़ी भुमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बद से बदतर हो रही है। यहां बेलगावी में एक बहन के साथ जो हुआ और जैन मुनी के साथ जो हुआ शर्मसार करने वाला है। हुगली में हमारी एक बेटी के साथ जो हुआ उसने पूरे देश में भूचाल ला दिया। बैंगलुरू के कैफे में बम धमका हुआ तो उसे भी गंभीरता से नहीं लिया गया। कांग्रेस को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है।

PFI आतंकी संगठन का बचाव कर रही है कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जो कि एक आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस उस संगठन का बचाव कर रही है ताकि वायनाड सीट पर जीत दर्ज की जा सके। पीएम ने कहा कि महज एक सीट के लिए कांग्रेस पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव कर रही है।

पिछले 10 साल में भारत शक्तिशाली हुआ है

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस EVM के बहाने देश को बदनाम करने की साजिश कर रही है। कोर्ट ने इन सबको करारा तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम किया है। कांग्रेस के लोग मानसिक रूप से अंग्रेजी की गुलामी को जी रहे हैं। कांग्रेस देशहित से इतना दूर होकर, परिवार हित में उलझ गई है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत शक्तिशाली हुआ है। भारत की पहचान मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में होने लगी है। 10 सालों में 25 करोड़ गरीबी से बाहर निकले हैं। जब देश आगे बढ़ता है तो हर भारतीय खुश होता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जहां-जहां गया सिर्फ एक स्वर सुनाई देता है फिर एक बार मोदी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

एसआईआर जांच के बाद नोटिस प्राप्त मतदाताओं की तहसील

घोसी, मऊ। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मैपिंग के बाद मतदाता.

बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के

Patna,R.Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की दमदार जीत के महज.

तहसील बार एसोसिएशन घोसी चुनाव: शिवप्रकाश अध्यक्ष और जयहिंद

घोसी। तहसील बार एसोसिएशन घोसी के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए.