Shivhar, Harikant Gupta: आईएनडीआईए गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के पति पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि हम जात-पात की राजनीति नहीं करते, हम रिश्ते की राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि- कमिश्नर से बड़ा होता है मुखिया का पद, जहां मिलता है गरीबों को काम करने का मौका। और लोकसभा चुनाव में मेरे पास जन समर्थन है। जनता की शक्ति है।
पुराने वीडियो को तोड़ मरोड़ कर दिग्भ्रमित करने की जा रही कोशिश
पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार ने जिला के प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि हमारे शिवहर के आईएनडीआईए गठबंधन समर्थित प्रत्याशी रितु जायसवाल जो कि मेरी धर्मपत्नी है। और मैं खुद 1993 बैच में यूपीएससी क्वालिफाइड की तथा मेरा सातवां रैंक है। मेरे अच्छे छवि एवं काम करने के तरीका से मैं अपनी ही बैच में सीनियर रहा।
सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया जो कि पूरे देश का मॉडल है। मुखिया के तौर पर पंचायत के जन-जन तक पहुंचने का मुझे मौका मिला। हर वर्ग के लोगों को सेवा करने का मौका ने ही हमें आईएनडीआईए गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने महात्मा गांधी की राजनीति को सही बताते हुए कहा है कि हम जन सहयोग से ही देश के विशालतम संसद तक पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग आईटी सेल बनाकर मेरे पूर्व में मेरे पंचायत के कुछ लोगों के आपसी विवाद जो हुआ था आखिरकार वह मामला सुलझ भी गया था और मुकदमा समाप्त भी हो गया फिर भी उस वीडियो को गलत तरीके से पेश कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं जो कि गलत है।
पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार ने कहा है कि अगर हम लोग गलत होते, अगर पूर्व का मुकदमा होता तो मेरा नामांकन रद्द हो जाता। हमारे मुखिया व लोकसभा प्रत्याशी रितु जायसवाल और मैं मोदी सर्टिफाइड ईमानदार है।
अब कोई मामला नहीं है
सिंहवाहिनी पंचायत के वीरेंद्र राम, श्री चंद बाबा ने भी मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि उस समय छोटी-मोटी विवाद हुई थी,मामला भी हुआ था,पर सुलझ गया था। मुखिया जी जो कि अभी शिवहर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी रितु जायसवाल जी है वह मेरे लिए आदरणीय हैं। कोई विवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग गलत वीडियो को पेश कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं।
मुन्ना कुमार साहनी, रामकुमार मल्ली, धीरज कुमार, मंटू कुमार राम, श्री चंद बाबा, बुलबुल जी, वीरेंद्र राम, जितेंद्र महतो, अशोक कुमार सहित लोगों जो सिंहवाहिनी पंचायत के लोगों ने कहां है कि हमारे नेता रितु जायसवाल एवं पूर्व कमिश्नर व सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार जात- पात से दूर हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि दूसरों के बहकावे में ना आये, इन पर विश्वास रखें और इन्हें जितायें ये शिवहर का चौमुखी विकास करेंगे।