SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 23, 2025 9:06 pm
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली प्राथमिकता - संजय कुमार त्रिपाठी-तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”

ईरान और इजराइल के बीच कभी भी छिड़ सकती है जंग, भारत ने जारी कि एडवाइजरी- ईरान-इजराइल न जाएं।

Share This News

Iran Warns Israel 1697863077

नई दिल्ली: इजरायल और हमास की जंग के बीच अमेरिका ने ईरान को लेकर चेतावनी जारी की है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि सीरिया में एंबेसी अटैक के बाद ईरान जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इस तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।

एडवाइजरी जारी

विदेश मंत्रालय ने उन सभी लोगों से भी अनुरोध किया है जो मौजूदा समय में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रवेल एडवाइजरी में सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने को कहा। यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बीच जारी की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला कर सकता है।

होगा भयानक युद्ध!

इजरायल और हमास के बीच पहले से ही युद्ध जारी है। अब ईरान के साथ भी इजरायल के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कभी भी जंग का ऐलान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान ने धमकी दे दी है कि वो इजरायल पर हमला करेगा। इसी बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ घंटे में ईरान पर इजरायल हमला कर सकता है।

इजराइल ने ईरानी एम्बेसी के पास की थी एयरस्ट्राइक

दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर

New Delhi/ Historical Desk: आज की दोड़-भाग और आधुनिक जीवनशैली में हम.

पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली

सिर्फ कानून नहीं, जनता का भरोसा है” — थाना प्रभारी संजय कुमार.

तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की

घोसी। तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी.