मऊ। घोसी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन एवं अहिंसा दिवस सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रगान एवं रघुपति राघव राजा राम धुन के बीच झंडा रोहण के साथ ही साफ सफाई एवं जीवों के प्रति दया के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसके पूर्व विभिन्न दलों एवं सगठनों के कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों आदि ने घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को साफ सफाई करके माल्यार्पण किया साथ ही इनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
घोसी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में झंडा फहराया। उसके बाद एसडीएम ने सभागार में प्रबुद्धजनों, कर्मचारियों से कहा कि अहिंसा दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस का मतलब जरूरतमन्दों के चेहरे पर मुस्कान है। इस लिए समस्याओं का समाधान गांवो में पहुँच कर स्वयं जाँच करें जिससे लोग तहसील, कोतवाली कम आएं।
कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने सीओ कार्यालय में सीओ दिनेश दत्त मिश्र ने, बीडीओ आदि की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव, नगर पंचायत में चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ईओ अनिल कुमार एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडा फहराया। आबकारी कार्यालय पर आबकारी निरीक्षक मो अदनान, सर्वोदय पीजी कालेज घोसी में प्राचार्या प्रोफेसर डा. वंदना पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डा रामविलास भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा एचके पंकज, साबिर खान, अतुल शर्मा, मुहम्मद शाबिर आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में अधीक्षक डा. एसएन आर्या, बालविकास परियोजना कार्यालय घोसी में अभिषेक सिसोदिया आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में सीडीपीओ राधेश्याम पाल ने झंडा फहराया।
इसके पूर्व घोसी तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी घोसी राजेश अग्रवाल ने कर्मचारियों की एक बैठक कर उन्हें संबोधित करते हुए दायित्वों का बोध कराया। उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने को कहा। एसडीएम ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। यह प्रमुखता रहे। किसी भी असहाय के साथ अन्याय न हो। निष्पक्ष रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाये। इस मौके पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, ईओ संदीप अनिल कुमार, ब्लाक प्रमुख डा. रामकृष्ण यादव, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।