दोहरीघाट/ पवन उपाध्याय। दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम को पीएससी बल और दोहरीघाट पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र में अमन एवं शांति का माहौल बनाए रखने का अपील करते हुए अफवाहों से बचने को कहा।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार की शाम को दोहरीघाट थाना परिसर से निकली फ्लैग मार्च पुलिस बूथ, आजमगढ़ मोड़, राम घाट, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, चौहान चौक सहित आदि स्थानों पर होते हुए थाना परिसर पर आकर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के माध्यम से थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाये। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें और उनकी सूचना प्रशासन को तत्काल दें। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी प्रमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक आदर्श दुबे उप निरीक्षक अमित सिंह उपनिरीक्षक हंसराज यादव, उप निरीक्षक उप निरीक्षक सुनील, शमशेर बहादुर यादव, उप निरीक्षक विजयकांत द्विवेदी, का० ऋषिकेश पाण्डेय, का० गंगाराम, का० सुमित सिंह, का० राज बहादुर, नेहा सिंह, अर्चना सहित थाना पुलिस टीम व पीएससी के जवान शामिल रहे।