SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 5, 2024 5:52 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने किया नरोखर पोखरे का निरीक्षण-घोसी : भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने की तैयारी कर रही है तहसील प्रशासन !-घोसी तहसील परिसर में हुआ भव्य विदाई समारोह, गंगा और इश्तेखार हुए सेवा निवृत्त, छलके आंसू-घोसी चीनी मिल के चुनाव में रजनीश राय निर्विरोध निर्वाचित, ऊर्जा मंत्री ने दी जीत की बधाई-‘वन डायरेक्शन’ के फॉर्मर मेंबर लियाम पेन का निधन,जानिए लियाम पेन के पास है कितनी संपत्ति।-‘वन डायरेक्शन’ के फॉर्मर मेंबर लियाम पेन का निधन,जानिए लियाम पेन के पास है कितनी संपत्ति।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।

Chiropractor Dr Rajneesh Kant लन्दन में हुए सम्मानित, मिला World Book of Records में स्थान।

Share This News

Whatsapp Image 2024 07 19 At 4.19.22 Pm

HIGHLIGHTS

  • Chiropractor Dr Rajneesh Kant लन्दन में हुए सम्मानित।
  • मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान।
  • पूरी दुनिया में किया बिहार का नाम रौशन ।

Patna, News Desk: आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के इस जमाने मे एक ऐसी चिकित्सा पद्धति भी है जिसमें ना तो दवा की जरूरत है और ना ही किसी खास सर्जरी की , बस डॉक्टर का सही चुनाव आपकी गंभीरतम बीमारियों से चुटकी भर में छुटकारा दिला सकता है। ऐसी ही एक चिकित्सापद्धति के डॉक्टर हैं आरा भोजपुर ,बिहार के निवासी Chiropractor Dr Rajneesh Kant.

World Book of Records ने किया सम्मानित

Chiropractor Dr Rajneesh Kant अपनी चिकित्सा पद्धति और गरीबों को देने वाले मुफ्त इलाज के चलते चिकित्सा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। उनको देश विदेश की कई संस्थाओं ने चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अनोखे योगदानों के लिए पुरस्कृत किया है , इसी कड़ी में आज डॉक्टर रजनीश कांत की कीर्तियों में एक और बड़ी उपलब्द्धि जुड़ गई है । दुनिया की सबसे बड़ी और जानी मानी संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने डॉक्टर रजनीश कांत को बीती शाम ब्रिटेन की राजधानी लन्दन में बुलाकर सम्मानित किया है और इनकी उप्लब्द्धियों , कीर्तियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दिया है । इसके पहले भी डॉक्टर रजनीश कांत को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिल चुका है और उसके लिए उन्हें बीते जून में दुबई में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सम्मानित किया गया था।

आरा के रहने वाले हैं Chiropractor Dr Rajneesh Kant.

आरा भोजपुर के बेगमपुरा मोहल्ले के निवासी फिजियोथेरेपिस्ट, ऑस्टियोपैथ और Chiropractor Dr Rajneesh Kant ने अपनी इस अनोखी चिकित्सा पद्धति से देश-विदेश में लोगों का इलाज कर चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति का एक ऐसा बिगुल फूंक दिया है जिसकी गूंज पूरी दुनिया मे चहुँओर सुनाई पड़ रही है । उनकी इस चिकित्सा प्रणाली से अब तक देश-विदेश के हजारों लोग लाभान्वित होकर स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। काइरोप्रैक्टर चिकित्सा पद्धति से बहुत कम समय में सबसे अधिक मरीजों का सफल इलाज करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है ।

कई सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं Dr Rajneesh Kant 

इन सभी उपलब्धियों के कारण इन्हें पहले विश्व प्रसिद्ध संस्था एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है । इन दोनों संस्थाओं/पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले Chiropractor Dr Rajneesh Kant देश के चुनिंदा लोगों में शुमार हो गए हैं , जिन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में इन दोनों संस्थाओं की तरफ से पुरस्कृत किया गया हो । ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आयोजित समारोह में डॉ रजनीश कांत को काइरोप्रैक्टर के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उनके साथ दुनिया की चिकित्सा क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।इस अवसर पर सम्मानित होने के बाद बोलते हुए डॉ. रजनीश कांत ने कहा कि यह फिजियोथेरेपी, ऑस्टियोपैथी और काइरोप्रैक्टर मानवीय शारीरिक संरचना के उपचार का एक ऐसा रूप है जहां हम हर तरफ से इलाज करवाकर निराश हो चुके लोगों का इलाज करते हैं और उन्हें ठीक करके ही घर भेजते हैं, जिसमें इसमें न तो किसी दवा का प्रयोग किया जाता है और न ही किसी विशेष प्रकार की सर्जरी की जाती है।

आर्थिक रूप से असक्षम लोगों का करते हैं मुफ्त इलाज 

अब तक इस पद्धति से कमर दर्द, पैर दर्द, नस दर्द, गैस्ट्रिक, सिर दर्द, कमर दर्द, बदहजमी जैसी कई प्रकार की बड़ी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के बेगमपुरा मोहल्ले जैसी छोटी जगह से आने वाले डॉक्टर रजनीश कांत बहुत ही कम उम्र में सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं। जहां चिकित्सा के क्षेत्र में नित्य प्रति उनकी डिमांड बढ़ते ही जा रही है । Chiropractor Dr Rajneesh Kant महीने की पहली तारीख को अपनी पद्धति से 100 मरीजों का मुफ्त इलाज भी करते हैं । इसके अलावा भी वे आर्थिक रूप से असक्षम लोगों का भी मुफ्त इलाज करते रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने

नरोखर पोखरे में गंदगी पर बिफरे एसडीएम अभिषेक गोस्वामी  एसडीएम का ईओ.

घोसी : भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने

घोसी ब्रेकिंग  भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने की तैयारी! बैक.

घोसी तहसील परिसर में हुआ भव्य विदाई समारोह, गंगा

घोसी एसडीएम और तहसीलदार का अनूठा प्रयास अनुसेवक और चपरासी को बनाया.