घोसी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा ब्लैक हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया। यह कार्रवाई यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।
ब्लैक हॉट स्पॉट चिन्हांकन के दौरान संबंधित अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर सड़क की स्थिति, यातायात दबाव एवं दुर्घटना संभावित कारणों का आकलन किया। चिन्हित स्थानों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य कराए जाने की योजना भी बनाई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी घोसी के प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉट पर जल्द ही आवश्यक सुरक्षा उपाय, संकेतक बोर्ड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे आमजन की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
Edited by Umashankar


