SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
March 12, 2025 9:27 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा SDM राजेश अग्रवाल सम्मानित -गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-घोसी तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी-ऑल इंडिया जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव बने विवेक चौहान, राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाईयों का लगा तांता -घोसी तहसीलदार के भ्रष्ट रवैये से अधिवक्ता आहत, तहसील में चक्कर लगा कर किया विरोध प्रदर्शन-भूमाफिया द्वारा वकील की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश, पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर रुकवाया-शांति निकेतन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

‘सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी…’, BJP नेता रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान!

Share This News

Img 20250105 140938

New Delhi,News Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में कुछ ही दिन ही शेष रह गए हैं। इससे पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। अब यह वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर हो गई है।

कांग्रेस का हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इसे एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें बिधूड़ी कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘लालू ने कहा था बिहार में कि राज्य की सड़कों को हेमा मालिनी के जैसा बना दूंगा। लालू ने झूठ बोला था। वो नहीं बना पाए। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़कें हमने बना दी हैं। संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। इसी तरह से कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’

पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह बदतमीजी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’ वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी महिलाओं के खिलाफ है।

बीजेपी के पूर्व सांसद और अब कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी शर्मनाक है। यह बीजेपी का असली चेहरा है। क्या बीजेपी की महिला कार्यकर्ता, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी कुछ कहेंगे? इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

कालकाजी से रमेश बिधूड़ी हैं प्रत्याशी

आपको बता दें कि BJP ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 29 उम्मीदवार घोषित किए हैं। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में पार्टी ने उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ेंगी।

यह कोई पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी चर्चा का विषय बने हैं। इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। रमेश बिधूड़ी के बयान के ये तो तय है कि आने वाले दिनों में सियासी पारा और चढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा SDM राजेश

तहसील के सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार दे रही है स्वाती स्पेंटोज –.

गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद अब आध्यात्म और शांति.

घोसी तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का आंदोलन चौथे दिन

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तहसीलदार का बहिष्कार  जब तक अधिवक्ता रूठा.