बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।
Patna: जदयू नेता डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड अपने पूर्व निर्धारित यात्रा पर,इस शीतलहर के बीच भी निकला और विपक्षी देखते रहे। पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें विपक्षी बयानों से कुछ लेना-देना नहीं है,केवल सूबे की जनता का