Patna,News Desk: जदयू मीडिया पैनलिस्ट Dr. Madhurendu Pandey ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे गए पांच सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत की संविधान और लोकतंत्र दोनों सुरक्षित है। रही बात गरीबों, पिछड़ों, दलितों की विकास की बात तो बताते चलें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 18 वर्षों के शासनकाल में वंचितों खासकर पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों को जमीनी स्तर पर अधिकार दिलाने का काम किया है। आजादी के बाद से उन जाति व वर्गों को जिन्हें अब तक राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली थी उन लोगों को राजनीतिक प्रक्षेत्र में उचित भागीदारी देकर समाज में सम्मान दिलाने का काम किया है।
महिलाओं को मिला उचित सम्मान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को भी वाजिब हक दिलाने का काम किया है। सरकारी सेवा व पंचायत स्तर से लेकर सदन तक महिलाओं की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य किया हैं। इनके कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण काफी मजबूत हुआ है। बिहार की महिलाओं में अब स्वयं निर्णय लेकर कार्य करने का शक्ति मिला है।
पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और अकलियतों को मिला हक
डॉ. पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इसका पूरा लाभ एनडीए को प्राप्त होगा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। इनके शासनकाल में गरीबों पिछड़ों का जो कल्याणकारी कार्य हुए हैं वह इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों से लिखा जाने वाला है। जबकि वर्ष 2005 के पूर्व वाली शासनकाल में गरीबों पिछड़ों अति पिछड़ों दलितों और अकलियतों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक गोटियां सेकी गई थी। इन सब के विकासोन्मुख कार्य हेतु केंद्र से आने वाली राशि में बंदरबांट कर दिया जाता था। जिस कारण इन वर्गों के उत्थान और विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे। वर्ष 2005 के पूर्व सिर्फ एक परिवार और उनके रिश्तेदारों का ही विकास हुआ था। उस परिवार का नाम लालू प्रसाद यादव हैं।