मधुबनी में बड़े धूमधाम से मनाया गया मां जानकी नवमी महोत्सव, मां जानकी सेना हर साल करती है आयोजन।
मधुबनी: आज मां जानकी नवमी महोत्सव के अवसर पर मधुबनी के अतिथि होटल के हॉल में मां जानकी नवमी महोत्सव बनाया गया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलन अध्यापक जेपी सिंह जी मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा विश्वनाथ कारक संजय पांडे विश्वजीत कुमार जितेंद्र झा महेश प्रसाद के संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर