SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 22, 2024 7:08 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए दिनेश राय ने किया नामांकन, मिल रहा अधिवक्ताओं का समर्थन-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में विधि विधान से हुआ भव्य शुभारंभ-मऊ: स्व. जवाहर लाल पाण्डेय एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जिले के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर 31वां सफल सीजर ऑपरेशन-सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।

Black Wednesday: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निवेशक हुए कंगाल!

Share This News

4e0bf22a A176 4910 B045 718adf5dceae Afp 77397174

हाइलाइट्स

 * क्‍यों धराशाई हुआ मार्केट? 

* BSE सेंसेक्स में1100 अंक की गिरावट।

* निवेशकों को 13 लाख करोड़ का भारी नुकसान।

* स्मॉलकैप शेयरों ज्यादा गिरावट।

मुंबई: बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए काला दिन साबित हुआ। मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिला। BSE सेंसेक्स में करीब 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट आई है जबकि निफ्टी में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिला । दिसंबर 2022 के बाद शेयर बाजार में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। मिडकैप इंडेक्स भी तीन फीसदी नीचे गिरा है जबकि माइक्रोकैप्स और एसएमई स्टॉक इंडेक्स में करीब 5 फीसदी गिरावट आई है।

13 लाख करोड़ स्वाहा।

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये गिरकर 373 लाख करोड़ रुपये रह गया है। दोपहर बाद 2.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 1044.96 अंक यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 72,621.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 1.76 फीसदी यानी 394 अंक की गिरावट के साथ 21,941.70 अंक पर आ गया।

क्‍यों गिरा मार्केट
अभी पिछले दिनों SEBI प्रमुख ने मिडकैप और स्‍मॉल कैप स्‍टॉक को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की थी। उन्‍होंने कहा था कि सेबी इनपर पैनी नजर रख रही है।  मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हेराफेरी के संकेत मिले हैं। इतना ही नहीं एसएमआई आईपीओ में भी गड़बड़ी के संकेत हैं। सेबी ने निवेशकों को इससे सतर्क रहने को कहा है। सेबी के इस बयान के बाद बाजार का माहौल बदला, जिसका असर ये हुआ कि आज बाजार में भारी बिकवाली रही। नतीजा स्‍मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्‍स के साथ बाकी के इंडेक्‍स में भी भारी गिराव देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए

प्रमोद सिंह पालीवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय और पंचानन वर्मा भी चुनावी मैदान में.

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका

New Delhi: प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे।.

नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में

मिल का संचालन किसानों के लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण – दारा.