HIGHLIGHTS
विशेष राज्य के दर्जे पर घमासान।
विपक्ष के वार पर JDU का पलटवार।
विपक्ष बहा रहा है घड़ियाली आंसू।
Patna, A Kumar: चित भी मेरी,पट भी मेरी।इसी तर्ज पर बिहार के विपक्षी दलों से जुड़े नेताओं की रणनीति चल रही है। जब खुद करने की आती है बारी तो बरगलाया करते हैं और जब बिहार के संदर्भ में बेहतरी की बात होती,तो वहां विपक्षी दल राजनीति करने पर उतर जाती है। सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सही ठहराया है तो वहीं पीएम ने बजट को समावेशी करार दिया है इससे विपक्षी दलों के नेताओ के पेट में मरोड़ होना स्वाभाविक है।
बिहार के हित में है केंद्रीय बजट
यह कहते हुए जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष Dr. Madhurendu Pandey ने अपने मुख्यमंत्री के वक्तव्य का पुरजोर समर्थन किया है तथा विपक्षी नेताओं को लपेटते हुए कहा कि “कथनी और करनी में अंतर साफ झलकता है। जिन नेताओं को बिहार के विकास से सरोकार नहीं वे केंद्रीय बजट में बिहार को मिले अंश पर चुटकी ले रहे हैं। जदयू सहयोग की बात से इत्तेफाक रखता है और केंद्रीय बजट को समावेशी मानता है।