Patna: BCA पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित “Bowlers की खोज” ट्रायल कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन 16 मई 2025 को पटना के ऐतिहासिक मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेशभर से आए हजारों गेंदबाजों में से चयनित लगभग 400 से अधिक खिलाड़ियों को इस निर्णायक चरण में आमंत्रित किया गया है।
सलिल अंकोला और कार्सन मुख्य भूमिका में
इस चरण की विशेषता यह है कि खिलाड़ियों का चयन भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सलिल अंकोला तथा अनुभवी क्रिकेटर कार्सन घावरी की उपस्थिति में किया जाएगा। पूर्व में चयनकर्ता वेंकटपति राजू को इस प्रक्रिया में शामिल होना था, लेकिन देश की परिस्थितियों के कारण ट्रायल की तिथि बदली गई, जिससे वे अब इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। सलिल अंकोला और कार्सन घावरी दोनों चयनकर्ता खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन करेंगे और भविष्य की संभावनाओं को तलाशेंगे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की पहल
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शुरू की गई यह पहल राज्य में छिपी हुई तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ी प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। पहले चरण में चयनित हुए खिलाड़ियों में से अब केवल वही आगे बढ़ पाएंगे, जो इस निर्णायक स्तर पर अपना दमखम दिखा सकेंगे।
युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर
यह ट्रायल न केवल खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल की परीक्षा होगी, बल्कि उनकी मानसिक दृढ़ता और प्रतिस्पर्धात्मक समझ का भी मूल्यांकन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों से समय पर मैदान में पहुँचने और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
इस आयोजन से यह स्पष्ट है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिभा की खोज और उसे मंच देने के लिए गंभीर और सक्रिय प्रयास कर रहा है। यह ट्रायल राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना सकते हैं।