- समिति की आग्रह पर खोले मां दुर्गा का चक्षु
- मां दुर्गा की आरती में शामिल हुए एसडीएम
घोसी। नवरात्रि की सप्तमी पर घोसी एसडीएम राजेश अग्रवाल ने मझवारा मोड़ और मधुबन मोड़ पर बने पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समिति की आग्रह पर मां दुर्गा के चक्षु खोले। उन्होंने दोनो पंडालों में मां दुर्गा की पूजन, आरती करते हुए जन कल्याण की कामना की।
इस मौके पर एसडीएम राजेश अग्रवाल ने अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक इस पावन त्यौहार पर सभी से मिल कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने या कानून का उल्लंघन करने वालो के उपर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है, ऐसे लोगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस घोसी के सीओ श्री दिनेश दत्त मिश्र , तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय, बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, घोसी नगर पंचायत चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, अतुल शर्मा समेत बड