पवन उपाध्याय।
दोहरीघाट, मऊ। शनिवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव, प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में धनौली रामपुर के ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार राय, बाबू राम कैलाशी देवी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार राय ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या आभा पाण्डेय ने की।
विद्यार्थियों ने दिखाया विज्ञान का कौशल
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न समूहों ने अपने वैज्ञानिक मॉडल और विचार प्रस्तुत किए।
विजेताओं की घोषणा
इस प्रदर्शनी में महिमा प्रकाश संश्लेषण समूह (ग्रुप लीडर: शिवांगी मौर्या) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, रौशनी पाल (श्वसन तंत्र ग्रुप) और प्रज्ञा कुमारी (प्रदूषण ग्रुप) भी विजेता रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान में रुचि लेने और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, रामानुज, पूजा, साक्षी, नेहा, आँचल, ज्योति, इमराना और सारिका सहित अन्य लोग शामिल रहे।