SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
June 23, 2025 3:15 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।

UP में दंगा किया तो उल्टा लटका कर लगा देते हैं मिर्च का छौंका…सीएम आदित्‍यनाथ योगी

Share This News

12 04 2024 Cm Yogi Adityanath 6 23695237

कैराना: Uttar Pradesh के मुख्‍यमंत्री Yogi Adityanath लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार देश-प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैराना में आयोजित एक चुनावी सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दंगा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि UP में दंगा किया तो उल्टा लटका कर मिर्च का छौंका लगा देते हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रदेश से अपराध और अपराधियों को सफाया कर दिया गया है।

मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया था

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था, अब यह विकास की नई गाथा गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था। जब कांवड यात्रा पर बैन लगता था तब तो जातिवादी संगठन नहीं आता था। सबके मुंह सिल दिए जाते थे।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में पहले माफिया सिर ऊंचा करके घूमते थे। छोटी-छोटी बातों पर दंगा होता था। अब दंगा करने वाले खुद ही कहते हैं कि दंगा नहीं करेंगे। यदि वे दंगा करते हैं तो उन्हें पकड़कर उल्टा लटकाकर मिर्ची का छौंका लगा देते हैं।

विकास की धारा बह रही है

इस दौरान विकास की बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि सहारनपुर विकास की धारा के साथ जुड़कर विकसित भारत के सपने को पूरा कर रहा है। दिल्ली से देहरादून के बीच ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इस विकास की गति को जारी रखना है।

उन्‍होंने कहा कि सहारनपुर पर मां गंगा और यमुना की कृपा है। यहां का किसान, हस्तशिल्प और कारीगरी दूर तक मशहूर है। हमारे लिए 140 करोड़ का भारत ही मोदी का परिवार है। अयोध्‍या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जो काम 500 साल में नहीं हुआ, उसे पूरा कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल

Israel-Iran Conflict: ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में अब अमेरिका ने.

NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर,

NEET UG 2025 रिजल्‍ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का.

ज्ञान भवन में दंत चिकित्सा का महाकुंभ, 5000 डेंटिस्ट

Patna: राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में 14-15 जून को आयोजित होने.