SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 3, 2024 10:10 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद - एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल -AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा दें योगदान: प्रोफेसर अकील अली सैय्यद -66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।

राम मंदिर बनने से कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गयी है- PM Modi.

Share This News

Barrackpur Rally Pm Modi Attack On Opposition Congress Bihar Bengal Made Backward News In Hindi

Kolkata, News Desk:TMC के शासन में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीधा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जब तक मोदी है, कोई भी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को कोई रद्द नहीं कर सकता। ” उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली की बहनों और माताओं के साथ क्या किया। टीएमसी के गुंडे अब संदेशखाली में महिलाओं को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मुख्य अपराधी का नाम शाहजहां शेख है। टीएमसी संदेशखाली के दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।”

कांग्रेस ‘हाफ सेंचुरी’ भी नहीं लगा पाएगी

बाद में हुगली में एक अन्य रैली में मोदी ने दावा किया, ‘‘इस बार कांग्रेस को अपने शहजादे (राहुल गांधी) की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।”  कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53 साल के हैं। पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ‘हाफ सेंचुरी’ भी नहीं लगा पाएगी और उसकी सीटों की संख्या अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर रहेगी। मोदी ने कहा, ‘‘टीएमसी भी सरकार नहीं बना सकती। विपक्ष में भी वह कुछ नहीं कर सकती। कांग्रेस और वाम दल भी सरकार नहीं बना पा रहे हैं। केवल भाजपा नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ही आपको स्थिर और मजबूत सरकार दे सकता है।”

राम मंदिर बनने से कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गयी है

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके अन्य घटक हार को भांपते हुए अलग-अलग बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर बना तो इनकी नींद उड़ गई है। इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है। अरे, 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सभी के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है। टीएमसी, कांग्रेस वालों, कम से कम पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान… उसका तो अपमान मत करो। भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है..” रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल से लेकर बिहार तक अपने तुफानी दौरे से विपक्ष की नींद उड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद – एसडीएम

देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती : अधिवक्ताओं ने दी.

AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा

जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप आयोजित नंदुरबार, महाराष्ट्र। अक्कलकुआ.

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.