Headlines
- PK का जारी है हल्ला बोल।
- CM-तेजस्वी की खोलेंगे पोल।
- नीतीश के गांव में करेंगे सभा।
Patna, Rajesh Kumar: बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रशांत किशोर उर्फ PK अपने सियासी प्रतिद्वंदी पर वार की धार को और तेज करते जा रहे हैं। PK की तारीफ इस बात के लिए करनी चाहिए कि आज की दौर में वो बिहार के एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सूबे के गांव-शहर जा जाकर सीधे किसान,मजदूर,नौजवान,महिला और अन्य वर्गों से संवाद कर रहे हैं।
PK के पास सवाल भी समाधान भी
प्रशात किशोर की एक खास बात ये भी है की वो मुद्दे से भटकते नहीं हैं और हर सवाल का बड़े ही तरीके से तथ्य पूर्वक जवाब देते हैं। सच कहें तो आज की तारीख में बिहार में एक मात्र वो ऐसे नेता हैं जो बिहार के भय, भूख, भ्रष्टाचार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य,पलायन,उद्योग,निवेश जैसे तमाम मसले को लगातार उठा रहे हैं? साथ ही उसका समाधान क्या होगो वो भी बता रहे हैं। वहीं अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बात करें तो उनके पास हर सवाल का एक ही जवाब है- 2005 के पहले यहां कुछ था जी। जहां तक तेजस्वी यादव की बात करें तो वो समास्या तो गिनाते हैं लेकिन उसका समाधान क्या होगा नहीं बता पाते हैं?
11 मई को कल्याण बिगहा में PK
अब बात जहानाबाद में पत्रकारों से की गई प्रशांत किशोर की बातचीत की। पीके ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया और कहा कि वो 11 मई को कल्याण बिगहा जाकर नीतीश कुमार के विकास के दावे की हकीकत जनता को बतायेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक गांव कल्याण बिगहा (नालंदा) है। हालांकि उनका जन्म बख्तियारपुर (पटना) में हुआ है। प्रशांत किशोर कहते हैं कि सीएम नीतीश जी विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन विकास के उनके दावे का उनके गांव में ही क्या हाल है, ये वो अब जनता को दिखाने वाले हैं। पीके ने कहा कि बाकी बातों को तो छोड़िए भूमि सर्वे का जो काम बिहार में हो रहा है, उसमें तो पहले ही काफी गड़बड़ी हो रही है। लेकिन, भूमि सर्वे का हाल कल्याण बिगहा में क्या है उसकी हकीकत बिहार की जनता को दिखाऊंगा। ऐसे में आप तय मानिए कि 11 मई को प्रशांत किशोर मीडिया में छाए रहेंगे। साथ ही लोग भी ये जानना चाहेंगे कि नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को कितने लोग और कितनी गंभीरता से सुनते हैं।
PK का पोल खोल और हल्ला बोल
PK कहते हैं कि आर्थिक तौर पर पिछड़ा और गरीब समाज को जो तीन-तीन डिसमिल जमीन देने की बात जो CM नीतीश सरकार ने की थी, उसकी सच्चाई क्या है। प्रशांत किशोर ने 2006 में नीतीश कुमार की उस घोषणा को याद दिलाया, जिसमें भूमिहीन दलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, “19 साल बाद भी हकीकत क्या है? प्रशांत किशोर ने कहा कि ये भी दिखाऊंगा साथ ही जातिगत गणना के बाद 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की बात कही थी, नीतीश सरकार ने कल्याण बिगहा के गांव के लोगों को कितना मिला ये भी जानकारी जनता को देंगे। PK ने यह भी कहा कि वह व्यापारी हो सकते हैं, लेकिन अपराधी नहीं हैं। बालू या चारा चोर नहीं हैं और वे कभी जेल नहीं गए। ऐसे में PK के वार की धार देखिए और रफ्तार।
तेजस्वी पर किया सियासी वार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव को भी लेपटा। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र की तुलना में सबसे पिछड़ा क्षेत्र राघोपुर है। राघोपुर पटना से इतना नजदीक होने के बावजूद विकास से कोसों दूर है, जहां प्रसव के लिए भी किसी महिला को अगर अस्पताल जाना पड़े तो आज भी पीपा पुल का ही सहारा लेना पड़ता है। राघोपुर आज भी विकास से कोसों दूर है और लोग परेशान हैं। जबकि, तेजस्वी यादव अपने उपमुख्यमंत्री रहते विकास के बड़े-बड़े दावे करते थे। आपको बता दें कि राघोपुर लालू परिवार का गढ़ रहा है।