SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 14, 2025 4:43 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।

आप जानते हैं पीयूष पांडे को?, एड गुरु कहे जाते थे, अब नहीं रहे हमारे बीच।

Share This News

Piyush Pandey Rip

New Delhi, R. Kumar: भारतीय विज्ञापन दूनिया की जानी मानी हस्ती पीयूष पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन गुरुवार को हो गया। उन्होंने चार दशकों से ज्यादा वक्त तक ओगिल्वी इंडिया के साथ कार्य किया। पीयूष पांडे 1982 में ओगिल्वी से जुड़े थे। उन्होंने 27 साल की उम्र में अंग्रेजी-प्रभुत्व वाले विज्ञापन जगत में प्रवेश किया और इसे हमेशा हमेशा के लिए बदल दिया। विज्ञापन की दुनिया में “Ad Guru” के नाम से मशहूर पियूष पांडे ने भारत में क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग को नई पहचान दिलाई थी। सुहेल सेठ ने अपने एक्स एकाउंट पर पीयूष पांडे के निधन को लेकर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरे सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। भारत ने एक महान विज्ञापन जगत की हस्ती नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बेहतरीन सज्जन को खोया है। अब जन्नत में भी गूंजेगा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा.’ इस तरह से सुहेल सेठ की पोस्ट पर रिएक्शन आ रहे हैं।

उनका योगदान 

पीयूष पांडे ने अपने करियर में कई यादगार विज्ञापन बनाए जो भारतीय दर्शकों के दिलों में आज भी बसे हैं —

  • “Har Ghar Kuch Kehta Hai” (Asian Paints)

  • “Mile Sur Mera Tumhara”

  • “Cadbury Dairy Milk – Kuch Khaas Hai Zindagi Mein”

  • “Fevicol – Todo Nahi, Jodo”

उन्होंने अपनी रचनात्मक सोच से भारतीय विज्ञापन को एक नया चेहरा दिया और दुनिया भर में भारतीय एडवर्टाइजिंग को पहचान दिलाई।

अब की बार, मोदी सरकारनारा दिया

एशियन पेंट्स “हर खुशी में रंग लाए”, कैडबरी “कुछ खास है”, फेविकोल और हच जैसे ब्रांडों के लिए उन्होंने विज्ञापन बनाया है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का ‘अब की बार, मोदी सरकार’ नारा दिया।

जयपुर में हुआ था जन्म

आपको बता दें कि पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर के एक परिवार में हुआ। वह 9 भाई बहन थे, जिमें सात बहनें और दो भाई थे। पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे जाने माने डायरेक्टर हैं। जबकि बहन ईला अरुण भी सिंगर और एक्ट्रेस हैं। पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। वहीं उन्होंने कई साल क्रिकेट भी खेला।

पद्मश्री से किया गया था सम्मानित

पीयूष पांडे को भारत सरकार ने Padma Shri से सम्मानित किया था। वे कई अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन अवॉर्ड्स के विजेता रहे और Ogilvy India को एक ग्लोबल क्रिएटिव हब बनाने में अहम भूमिका निभाई।

हमेशा याद रहने वाली कहानियां दीं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पद्म श्री पीयूष पांडे के निधन पर अपनी उदासी ज़ाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. एडवरटाइजिंग की दुनिया में एक महान हस्ती, उनकी क्रिएटिव जीनियस ने कहानी कहने के तरीके को फिर से परिभाषित किया और हमें यादगार और हमेशा याद रहने वाली कहानियां दीं.” उनके निधन की खबर से पूरे मीडिया और मार्केटिंग जगत में शोक की लहर है। कई उद्योग जगत की हस्तियों और पूर्व सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “Ad Guru”, “Creative Legend” और “True Storyteller” के रूप में याद कर रहे हैं। Ogilvy India और उद्योग जगत के अन्य नेताओं ने उनके योगदान को “अमिट” बताया है।

पीयूष पांडे ने विज्ञापन जगत में जो छाप छोड़ी है, वह हमेशा याद की जाएगी। SpotTV की पूरी टीम उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया

सीवान/ दरौंदा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए.

श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’

Entertainment Desk | Spot TV News: मशहूर अभिनेत्री और गायिका श्रुति हासन.

बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे

Patna: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा.