SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 16, 2025 1:37 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
BSS परशुराम सेना ने अधिवक्ता सुनील कुमार दूबे को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया-एमएसएम पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों की प्रतिभा ने किया सबको प्रभावित-BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।-BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।-BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।-BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।-BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।-घोसी कोतवाली का अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने किया वार्षिक निरीक्षण-घोसी जल-कल योजना में बड़ा खेल: अधूरा काम, पूरा भुगतान—सभासद ने खोला भ्रष्टाचार व धमकियों का पिटारा-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।

पायलट गोपीचंद थोटाकुरा जल्द ही रचने जा रहे हैं इतिहास, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share This News

Xr:d:dagclajgvqm:13,j:8059616160488417760,t:24041210

New Delhi,News Desk: पायलट Gopichand Thotakura पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं। वे अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। उड़ान की तारीख का बहुत जल्द ही ऐलान होने वाला है।

गोपीचंद का जीवन रोमांचक रहा है

पायलट गोपीचंद थोटाकुरा के बारे में आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि वो  गाड़ी चलाना सीखने से पहले ही विमान उड़ाना सीख लिये थे। गोपीचंद एक अनुभवी पायलट हैं, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के विमानों बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, साथ ही ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने और एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट को उड़ाया है। हाल ही में वह माउंट किलिमंजारो के शिखर पर गए थे।

राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले भारतीय थे

भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले भारतीय थे। थोटाकुरा के बारे में बताते हुए ब्लू ओरिजिन ने कहा कि वह विमान उड़ाने के अलावा एअरोबेटिक विमान और सीप्लेन के साथ ही गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में जन्मे हैं गोपीचंद

रोमांचक यात्राओं के शौकीन थोटाकुरा ने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी। आंध्र प्रदेश में जन्मे थोटाकुरा ने एंब्री-रिडल एअरोनाटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। उनके साथ मैसन एंजेल, स्लिवेन चिरोन, केनेथ एल हेस, कैरोल शालेर और वायुसेना के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट अंतरिक्ष में जाने वाले अन्य पर्यटकों में शामिल हैं।

एक साक्षात्कार में थोटाकुरा ने इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपने सपने व जुनून के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे यह मिशन धरती माता की रक्षा करने की दिशा में काम कर रहा है और कैसे आगे अंतरिक्ष पर्यटन के लिए रास्ते खोल सकता है। यह थोटाकुरा के लिए बहुत गर्व और उत्साह का क्षण है। अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए वह कहते हैं, मेरे शब्दकोश में अभी अपनी भावनाओं को जताने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।

धरती मां की रक्षा करना जरूरी है

उन्होंने ब्लू ओरिजिन की टैगलाइन ‘फार द बेनिफिट आफ अर्थ’ (धरती के लाभ के लिए) पर जोर दिया और कहा कि उन्हें यह भी लगता है कि धरती मां की रक्षा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह धरती मां की रक्षा करने के लिए ग्रह के बाहर जीवन और रोमांच की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ाने और उस क्षेत्र में आने के लिए एक निजी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोलने के लिए नासा के साथ करार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

BSS परशुराम सेना ने अधिवक्ता सुनील कुमार दूबे को

मऊ। बीएसएसएस परशुराम सेना ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की.

एमएसएम पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों की प्रतिभा

घोसी, मऊ। घोसी के सीताकुंड के पास स्थित एमएसएम पब्लिक स्कूल में.

BJP संगठन में बड़ा बदलाव: बिहार के मंत्री नितिन

Patna, Political Desk: भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने संगठन में बड़ा.