SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 24, 2025 12:27 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली प्राथमिकता - संजय कुमार त्रिपाठी-तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है-PM Modi.

Share This News

690867c640371 Pm Modi 032848429 16x9

Bihar Election Live Update: सहरसा में उमड़े जनसैलाब से साफ है कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। आशीर्वाद देने आए सभी परिवारजनों को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। ये बातें PM नरेंद्र मोदी ने सहरसा में अपनी रैली में कही।  बिहार में पहले चरण के मतदान की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार के सहरसा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित कर आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते सालों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है।

RJD-कांग्रेस को विकास की भाषा समझ में नहीं आती: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि RJD हो या कांग्रेस इनकी डिक्शनरी में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, कुशासन और करप्शन जैसे ही शब्द भरे पड़े हैं। जंगलराज की पाठशाला में इन्होंने बस यही सीखा है। इनका विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। जबकि NDA की पहचान विकास से है और RJD-कांग्रेस की पहचान विनाश से है। RJD और कांग्रेस को विकास की भाषा समझ ही नहीं आती है।

बिहार में विकास की रफ्तार: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आप जो अपना पहला वोट डालेंगे न, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। आपका वोट NDA की सरकार को मजबूती देने वाला है। बिहार का युवा, बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे, ये हमारा संकल्प है। ये काम NDA को दिया आपका एक वोट करने वाला है। बीते वर्षों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। अब विकास की इस रफ्तार को हमें मिलकर और तेज करना है। इसलिए- फिर एक बार एनडीए सरकार, बिहार में फिर से सुशासन सरकार।

जीविका दीदी अभियान की पूरे देश में चर्चा

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘बिहार के जीविका दीदी अभियान की आज की तारीख में पूरे देश में चर्चा हो रही है। नारी सशक्तिकरण के हमारे अभियान को बिहार में मुख्यमंत्री रोजगार योजना से भी बहुत बल मिला है। बिहार की करीब 1.40 करोड़ बहनों के खाते में ₹10-10 हजार पहुंच चुके हैं। NDA ने घोषणा की है कि फिर सरकार बनने के बाद इस योजना का और विस्तार किया जाएगा, लेकिन मैं बिहार की हर बहन बेटी से भी कहूंगा कि  वे लोग सतर्क रहें, ये जंगलराज वाले आपको दी जा रही हर मदद को रोकना

महिला क्रिकेट टीम को PM ने दी बधाई

PM मोदी ने कहा, ‘नारी सशक्तिकरण की इस प्रेरक भूमि से मैं आज पूरे देश को महिला क्रिकेट विश्व कप की विजय पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व को जीता है। पूरे 25 साल बाद दुनिया को नया विश्व विजेता मिला है। ये गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर

New Delhi/ Historical Desk: आज की दोड़-भाग और आधुनिक जीवनशैली में हम.

पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली

सिर्फ कानून नहीं, जनता का भरोसा है” — थाना प्रभारी संजय कुमार.

तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की

घोसी। तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी.