- समाधान दिवस पर 7 में से 3 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
दोहरीघाट। थाना परिसर में नायब तहसीलदार निशांत मिश्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 7 शिकायतें आई, 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निपटारा के लिए राजस्व पुलिस टीम को मौके जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। नायब तहसीलदार निशांत मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि थाना दिवस पर मामले का तत्काल निस्तारण किया जाय जिससे न्यायालयों में वाद न जाय साथ ही उन्होंने संबंधित कानूनगो, लेखपालों और पुलिस को समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान थाना प्रभारी संजय सरोज, कानूनगो रामेंद्र पाण्डेय, लेखपाल अरविंद पांडे, विवेक सिंह, आशीष यादव, उप निरीक्षक आदर्श दुबे, नितेश तिवारी समेत बड़ी तादाद में फरियादी मौजूद रहे।
Source: Pawan Upadhyay