SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 8, 2025 4:39 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।-एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया बूथों का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश-India-Russia Summit 2025: रक्षा, व्यापार और शिक्षा में बड़े समझौते, PM बोले- मित्रता ध्रुव तारे की तरह अटल।-India-Russia Summit 2025: रक्षा, व्यापार और शिक्षा में बड़े समझौते, PM बोले- मित्रता ध्रुव तारे की तरह अटल।

NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली-पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू।

Share This News

Img 20251207 210303

Patna: बिहार-झारखंड के सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। NACS बिहार-झारखंड ने UPSC सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम (IGP) शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के लिए पंजीकरण NACS की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुका है, जहां से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार IGP की सबसे बड़ी खासियत है कि ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू दिल्ली के साथ-साथ पटना में भी आयोजित किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी दिल्ली या पटना नहीं जा सकते, उनके लिए ऑनलाइन मोड पहले की तरह उपलब्ध रहेगा।

NACS की ओर से कहा गया है कि पंजीकृत अभ्यर्थियों को इंटरव्यू तैयारी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अपडेट समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही मॉक इंटरव्यू की तिथि भी तय की जाएगी।

Img 20251207 210415

NACS का गठन 2014 में वरिष्ठ IAS अधिकारी बी. के. प्रसाद और अन्य सिविल सेवकों द्वारा किया गया था। इसका उद्देश्य बिहार और झारखंड के युवाओं को सिविल सेवा में बेहतर मार्गदर्शन देना और प्रदेश के विकास में योगदान करना है।

फ्री इंटरव्यू गाइडेंस और 100+ अधिकारी पैनलिस्ट

NACS का IGP पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें विभिन्न सेवाओं में कार्यरत 100 से अधिक अधिकारी योगदान देने जा रहे हैं। इनमें वरिष्ठ, युवा और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं, जो अभ्यर्थियों को वास्तविक इंटरव्यू अनुभव दिलाने के लिए मॉक सत्र संचालित करेंगे।

Img 20251207 210345

इस साल के पैनल में निम्न प्रमुख अधिकारी शामिल रहेंगे।

1. बी. के. प्रसाद (IAS, 1983) – पूर्व अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय

2. अरुण कुमार (IPS, 1985) – पूर्व महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल

3. अमिता प्रसाद (IAS, 1985) – पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, कर्नाटक

4. परवेज हयात (IPS, 1984) – पूर्व महानिदेशक, झारखंड पुलिस

NACS के संयोजक और 2014 बैच के IAS संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और टीम अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम के समन्वयक विजय कुमार (IRTS) और गुंजन मिश्रा (IPTAFS) हैं।

Img 20251207 210321

व्हाट्सएप्प ग्रुप, एक्सपर्ट क्लास और लगातार मार्गदर्शन

NACS के IGP में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एक फेसबुक और व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़ा जाता है, जहां वरिष्ठ अधिकारी प्रश्नों का समाधान करते हैं।

प्रोग्राम में निम्न विषयों पर एक्सपर्ट क्लास आयोजित की जाएंगी:-

हॉबी

कैडर

वैकल्पिक विषय

राज्य से जुड़े मुद्दे

इंटरनेशनल अफेयर्स

करंट अफेयर्स

पिछले साल NACS के 58 में से 30+ अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिसके बाद अब NACS का लक्ष्य अधिक से अधिक सफल उम्मीदवार तैयार करना है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अभ्यर्थी NACS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
www.nacsbiharjharkhand.org.in

नई अपडेट्स के लिए फॉलो करें—

ट्विटर: @NacsBihar_JH

क्यों खास है यह IGP?

पूरी तरह फ्री

100+ अधिकारी पैनल में

दिल्ली और पटना में ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू

ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध

वास्तविक इंटरव्यू वातावरण

वैज्ञानिक और व्यवस्थित तैयारी

NACS की टीम को उम्मीद है कि इस साल बिहार और झारखंड से अधिक अभ्यर्थी UPSC सिविल सेवा में चयनित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

NACS ने IAS इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम किया लॉन्च, फ्री

Patna: बिहार-झारखंड के सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। NACS.

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया बूथों का निरीक्षण,

घोसी, मऊ। SIR को लेकर एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने औलियापुर, कारीसाथ,.

India-Russia Summit 2025: रक्षा, व्यापार और शिक्षा में बड़े

New Delhi, R Kumar: नई दिल्ली में आयोजित 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर.