SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
April 27, 2025 1:01 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-भीषण गर्मी में बच्चों की ज़िंदगी खतरे में! सरगुजा NSUI ने उठाई आवाज़, स्कूलों को अविलंब बंद करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-अंबिकापुर में महापौर कप की धूम: नगर निगम के 48 वार्डों के खिलाड़ियों के बीच रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ने मचाया धमाल-श्री राम सेवा के संरक्षक श्री प्रकाश साहू के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र बनी आदि योगी की झांकी-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।

Microsoft Windows में गड़बड़ी, पूरी दुनिया में मचा हाहाकार, जानिए क्या पूरा मामला?

Share This News

Microsoft

HIGHLIGHTS

  • माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप।
  • साइबर सुरक्षा से जुड़ा है मामला।
  • पूरी दुनिया मचा हाहाकार।

New Delhi, News Desk: शुक्रवार को दुनियाभर के तमाम कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक बंद पड़ रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट को साइबर सुरक्षा देने वाली क्राउडस्ट्राइक फर्म में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में कामकाज ठप हो गया। यहां तक की कई सारी उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला है। वहीं शुक्रवार सुबह आई इस तकनीकी गड़बड़ी से कई दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हुआ है। आपको बता दें कि तमाम विमान कंपनियों, माडिया हाउस और बैंक का कामकाज ठप पड़ गया है। कहा जा रहा है कि कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को काम करने में दिक्कत हो रही है।

पूरी दुनिया में हो रही दिक्कत
खबर है कि न्यूजीलैंड में कई बड़े बैंकों और दुकानों में सिस्टम ठप हो गए हैं। ASB, KiwiBank, Westpac, ANZ और Microsoft जैसी कंपनियों के सिस्टम में दिक्कत आ रही है। ऑकलैंड के एक वूलवर्थ्स स्टोर में सेल्फ-चेकआउट मशीनों ने ‘कम्प्यूटर प्रॉब्लम में है। इसे रीस्टार्ट की जरूरत है।’ का मैसेज आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के कई देशों में भी ये दिक्कत देखने को मिली है।

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि वो इस समस्या की जांच कर रहे हैं जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को विभिन्न ऐप्स और सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया था जिसके बाद MS विंडोज पर चलने वाले सभी कंप्यूटर्स और लैपटॉप अचानक क्रैश कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई दिक्कत की वजह से अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है। लोगों को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस के इस्तेमाल में दिक्कत हो रही है। 74 फीसदी यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं 36 फीसदी यूजर्स को ऐप में प्रॉब्लम आ रही है।

साइबर सुरक्षा से जुड़ा है मामला
अमेरिका के साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर ने कहा, ‘मुझे आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों और सेवाओं को प्रभावित करने वाली एक बड़े पैमाने पर तकनीकी खराबी के बारे में पता है। हमारी वर्तमान जानकारी के अनुसार यह खराबी प्रभावित कंपनियों द्वारा नियोजित तीसरे पक्ष के सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म के साथ एक तकनीकी समस्या से संबंधित है।’ ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो यह बताए कि यह साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना है। हम प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत जारी रखते हैं।

भारत में भी एयरलाइंस कंपनियां जद में
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज हुई खराबी का असर भारत की एयरलाइंस पर भी हुआ है। अकासा एयर ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ बुनियादी ढांचे की समस्याओं के कारण, हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं, जिनमें बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं, अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। वर्तमान में हम हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचें।

इसके साथ ही स्पाइस जेट ने बताया, ‘हम फिलहाल में सर्विस प्रोवाइडर के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्य क्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एयरपोर्ट पर मैन्युअल बोर्डिंग प्रक्रिया जारी है। हम आगामी यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें। वहीं Microsoft की ओर से आए बयान में कहा गया है कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है। जिससे विभिन्न Microsoft 365 ऐप और सेवाए प्रभावित हो रही है। हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने.

भीषण गर्मी में बच्चों की ज़िंदगी खतरे में! सरगुजा

सरगुजा, छत्तीसगढ़ – सरगुजा जिले में तेजी से बढ़ते तापमान और भीषण.

अंबिकापुर में महापौर कप की धूम: नगर निगम के

अंबिकापुर। शहर की फ़िज़ाओं में इन दिनों सिर्फ एक ही चर्चा है.