SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 5, 2024 3:02 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने किया नरोखर पोखरे का निरीक्षण-घोसी : भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने की तैयारी कर रही है तहसील प्रशासन !-घोसी तहसील परिसर में हुआ भव्य विदाई समारोह, गंगा और इश्तेखार हुए सेवा निवृत्त, छलके आंसू-घोसी चीनी मिल के चुनाव में रजनीश राय निर्विरोध निर्वाचित, ऊर्जा मंत्री ने दी जीत की बधाई-‘वन डायरेक्शन’ के फॉर्मर मेंबर लियाम पेन का निधन,जानिए लियाम पेन के पास है कितनी संपत्ति।-‘वन डायरेक्शन’ के फॉर्मर मेंबर लियाम पेन का निधन,जानिए लियाम पेन के पास है कितनी संपत्ति।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।-Bahraich Violence के आरोपियों को STF ने ठोका, दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार।

Mallikarjun Kharge ने PM मोदी को लिया निशाने पर, BJP को लगेगी मिर्ची।

Share This News

Untitled Design 2022 11 29t122246.905 Sixteen Nine

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान!
  • मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कह दिया?
  • RSS को भी खरगे ने लिया निशाने पर।

New Delhi, R.Kumar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल अपने बयान में खरगे ने बीजेपी को आतंकियों की पार्टी बताया है। खरगे का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी के विरोध में आया है, जिसमें पीएम मोदी ने दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी को अर्बन नक्सली चला रहे हैं।

विवादित बयान दे गए कांग्रेस अध्यक्ष!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की टिप्पणी के जवाब में कहा कि ‘मोदी हमेशा कांग्रेस को अर्बन नक्सली पार्टी बताते हैं। यह उनकी आदत है, लेकिन उनकी अपनी पार्टी बारे में क्या? भाजपा आतंकियों की पार्टी है, जो लोगों की लिंचिंग में शामिल है। मोदी को ऐसे आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।’

क्यों दिया खरगे ने बयान?

दरअसल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान कहा था कि ‘कांग्रेस को अर्बन नक्सलियों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर हम एक रहे तो उनका देश को बांटने का एजेंडा असफल हो जाएगा। हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस कैसे उन लोगों के साथ खड़ी है, जो भारत के लिए अच्छी नीयत नहीं रखते। कांग्रेस दलितों को दलित और गरीबों को और गरीब रखना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस को अर्बन नक्सली चला रहे हैं। पार्टी देश को बांटना चाहती है और हमें बांटने की भी कोशिश कर रही है। ऐसे में कांग्रेस की साजिश को असफल करने के लिए एकजुट रहें। ये साथ रहने का समय है।’

RSS प्रमुख के बयान पर भी साधा निशाना

शनिवार को नागपुर में विजयदशमी के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी बिना किसी पार्टी का नाम लिए देश को बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाया। मल्लिकार्जुन खरगे ने RSS प्रमुख के बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘आप (भागवत) खुद उस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, जो देश को बांटना चाहती है। ये संविधान को बदलना चाहती है और आरक्षण खत्म करना चाहती है और फिर मुस्लिमों के खिलाफ बोलती है।’

हरियाणा चुनाव को लेकर हो रही है बैठक

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर खरगे ने कहा कि हरियाणा में जो भी हुआ, हम उसे लेकर बैठक कर रहे हैं। एक बार रिपोर्ट जब आ जाएगी तो साफ हो पाएगा कि ऐसा क्यों हुआ? पूरा देश, यहां तक कि भाजपा भी कह रही थी कि कांग्रेस जीतेगी, लेकिन वो क्या चीजें रहीं, जिससे कांग्रेस हारी इसकी समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हरियाणा में कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है. हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था। अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग आलोचना करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने

नरोखर पोखरे में गंदगी पर बिफरे एसडीएम अभिषेक गोस्वामी  एसडीएम का ईओ.

घोसी : भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने

घोसी ब्रेकिंग  भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को पुनः लाने की तैयारी! बैक.

घोसी तहसील परिसर में हुआ भव्य विदाई समारोह, गंगा

घोसी एसडीएम और तहसीलदार का अनूठा प्रयास अनुसेवक और चपरासी को बनाया.