घोसी/ vivek। उप जिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह ने अमिला के लेखपाल दिनेश चौहान को रिश्वतखोरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने शिकायत की थी कि लेखपाल ने वरासत और हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ₹15,000 की मांग की थी।
मामले की जांच के लिए घोसी के नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें 7 दिन में आरोप पत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं लेखपाल संघ की उपशाखा घोसी ने लेखपाल दिनेश चौहान के निलंबन को गलत बताते हुए तत्काल बहाली की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय का कहना है कि निलंबन बिना पूछताछ व साक्ष्य के केवल व्हाट्सएप शिकायत के आधार पर किया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि संघ ने निर्णय लिया कि दिनेश चौहान का निलंबन वापस हो उनके हल्के का चार्ज कोई अन्य लेखपाल नहीं लेगा, और शशिशेखर लेखपाल को बोनस का भुगतान किया जाए। मांगें पूरी न होने पर संघ ने 30 अक्टूबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है।


