SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
January 10, 2025 2:15 pm
Download
Header Banner
प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की विलंब नहीं होनी चाहिए - विक्रांत सिंह रिशु-विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु का वाराणसी दौरा, लंबित प्रकरणों को लेकर प्रशासन को दिए सख्त निर्देश-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।

Hit Man Rohit Sharma इतिहास रचने के करीब, 20 जून को बनेगा World Record !

Share This News

1200 675 21581594 Thumbnail 16x9 I

New Delhi, Sports Desk: T20 World Cup 2024 के सुपर 8 राउंड में Indian Team अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। आपको बता दें कि सुपर 8 राउंड में भारत को तीन मैच खेलने हैं। सुपर 8 राउंड में अपने ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में टीम इंडिया कोशिश होगी कि वो सुपर 8 राउंड में तीनों मैच जीते। वहीं, सुपर 8 राउंड में भारत के हिट मैन रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा। दरअसल, रोहित एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब रोहित

सुपर 8 राउंड के दौरान अगर Rohit Sharma  6 छक्का लगाने में सफल रहे तो T2OI में 200 छक्का लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। अबतक भारतीय कप्तान ने टी-20 इंटरनेशनल (T2OI) में 194 छक्का लगाने में सफलता हासिल की है। रोहित ने अबतक 154 मैच में 194 छक्के लगए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में वैसे रोहित सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाद हैं लेकिन 200 छक्का पूरा करके यकीनन हिट मैन विश्व क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख देंगे।

रोहित के लिए है अच्छा मौका

इसके अलावा यदि रोहित शर्मा सुपर 8 राउंड के दौरान शतक जमाने में सफल रहे तो उनके इंटरनेशनल करियर का 49वां शतक होगा। ऐसा करते ही रोहित, राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल करियर में 48 शतक लगाए हैं। वहीं, इस समय रोहित, राहुल द्रविड़ के साथ बराबरी पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कमाल सचिन तेंदुलकर के नाम है, तेंदुलकर ने 100 शतक, विराट कोहली ने 80 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं। वहीं, रोहित और द्रविड़ के नाम इस समय 48 शतक दर्ज है  यानी रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं। यानी रोहित शर्मा के लिए 20 जून लक्की हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates