SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 21, 2024 10:32 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

फिल्म हिन्दुत्व को लेकर जयपुर पहुंचे अनूप जलोटा व चिरंजीवी भट्ट, मास्क टीवी पर होगा रिलीज

Share This News
पिंक सिटी जयपुर में मास्क टीवी पर आने वाली फिल्म हिन्दुत्व को लेकर पहुँचे अनूप जलोटा व चिरंजीवी भट्ट!

जयपुर: भारत के सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक शहर जयपुर इनदिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है । भारत की गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी आगामी फिल्म हिंदुत्व के प्रचार प्रसार के लिए पहुँचे हुए हैं । आख़िर इसी शहर को फ़िल्म के प्रचार प्रसार के लिए चुनने की खास वज़ह पूछने पर अनूप जलोटा बताते हैं कि इस जयपुर शहर और इसके आसपास के इलाके का हिंदुत्व के प्रति लगाव आज का नहीं बल्कि सदियों पुराना रिश्ता रहा है ।

एक समृद्धशाली इतिहास रहा है इधर के योद्धाओं का जिन्होंने हिंदुत्व की खातिर कई भारी भरकम युद्ध लड़े और अपने हिंदुत्व का परचम लहराकर दुनिया को दिखा दिया । चाहे वो वीर शिवाजी हों, महाराणा प्रताप हों या फिर राणा सांगा , सबने हिंदुत्व की रक्षा और प्रसार के लिए युद्ध को राजस्थान से ही नेतृत्व किया । इसी कारण से हमने इस फ़िल्म हिंदुत्व का प्रचार प्रसार करने के लिए इस जयपुर नगरी का रुख किया है ।

फ़िल्म हिंदुत्व के बारे में बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बताया कि उनके अभिनय और भजन से सजी यह फ़िल्म आगामी 9 फरवरी को मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में अनूप जलोटा एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए नज़र आएंगे । फ़िल्म हिंदुत्व एक ऐसे जेनरेशन की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे अपनी संस्कृति के बिखराव से कोई लगाव नहीं है , इस पीढ़ी को मालूम ही नही है कि यदि उसकी मूल पहचान ही मिटा दिया जाए तो उसका भविष्य कितना भयावह हो सकता है ।

फ़िल्म हिंदुत्व में क्षद्म सेक्युलरिज्म और हिंदुत्व के असल मायने बताए गए हैं। जिसमे एक युवती अपने धर्म से विमुख होकर किसी अन्य धर्म के लड़के के चंगुल में पड़ जाती है जिसे बाद में अपने किये पर अफसोस होता है और उसे अपने कॉलेज का ही एक लड़का सही रास्ते पर लाने की कोशिश करता है । इस हिन्दू लड़के के रोल में कोई और नहीं बल्कि जयपुर के स्थानीय निवासी और सिया के राम में राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा कर रहे हैं । आशीष शर्मा ने अपने अभिनय से इस फ़िल्म में जान डाल दिया है । इस हिंदुत्व की कहानी ही ऐसी है जिसमें धर्म, नैतिकता, समर्पण, बदला , संस्कृति और सद्भाव का सम्पूर्ण समावेश देखने को मिलेगा ।

मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर आगमी ९ फ़रवरी को स्ट्रीम होने जा रही फिल्म हिंदुत्व की निर्माता अन्जु भट्ट व चिरन्जीवी बता रहे हैं कि जयपुर हमारी अपनी जन्मभूमि भी है , और यहां पर मास्क टीवी के टीम के साथ साथ फ़िल्म हिंदुत्व के कलाकारों व तकनीशियनों की उपस्थिती पूरे हिंदुत्व की टीम और हमारे लिए गौरवशाली पल होगा । जयपुर में आज इस खास मौके पर हिंदुत्व फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले भजन सम्राट अनुप जलोटा, पंडित सुरेश मिश्र , फिल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा, फिल्म के निर्माता चिरन्जीवी भट्ट , अंजू भट्ट ,मास्क टीवी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट, फिल्म के लेखक निर्देशक करण राजदान, संजय भट्ट, संजय भूषण पटियाला जयपुर में आज मीडियाकर्मियों से बात चीत कर रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों

रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई.

 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता –

विक्ट्री इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर.