Fashion Factory Exchange Festival: आ गया, आ गया,आ गया… मार्केट में नया ऑफर। इस तरह के स्लोगन या आवाजें हर ग्राहक को आकर्षित करती है। ऐसे में अगर आप किफायती कीमतों पर ब्रांडेड और नये फैशनेबल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस रिटेल फैशन फैक्ट्री आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है।
मुकेश अंबानी ने इस तरह पहल कर रेडीमेड कपड़ों के बाजार में हलचल पैदा कर दी है। उनकी कंपनी ‘फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’ चला रही है, जिसमें आप अपने पुराने या अनब्रांडेड कपड़ों को एक्सचेंज करके नए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, वो भी शानदार छूट के साथ। यह एक्सचेंज फेस्टिवल खास तौर पर सावन के महीने और आने वाले तीज-त्योहारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, ताकि लोग त्योहारों के मौके पर बजट में नए कपड़ों की खरीदारी कर सकें। है ना गजब का ऑफर।
जानिए कहां मिलेगा फायदा?
फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’ यह ऑफर 20 जुलाई तक रिलायंस के सभी ‘फैशन फैक्ट्री’ स्टोर्स पर उपलब्ध करा रही है। इस एक्सचेंज फेस्टिवल के चलते आपको पुराने कपड़ों के बदले नए ब्रांडेड कपड़े सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में देर किस बात की।
किन ब्रांड्स पर मिल रहा फायदा?
एक्सचेंज फेस्टिवल में आप ली (Lee), ली कूपर (Lee Cooper), जॉन प्लेयर्स (John Players), रेमंड (Raymond), पार्क एवेन्यू (Park Avenue), कैनो (Cano), पीटर इंग्लैंड (Peter England), एलन सोली (Allen Solly), वैन ह्यूसेन (Van Heusen), लुइस फिलिप (Louis Philippe) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के कपड़े खरीद कर लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को नई खरीदारी पर 50 फीसदी तक की भारी छूट भी दे रही है, जिससे यह एक्सचेंज फेस्ट और भी फायदेमंद बन जाता है। है ना कमाल की आपके लिए खबर।