SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 13, 2025 6:54 pm
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित।-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ में दी आवाज, एम.एम. कीरवानी के नए गीत ने मचाया धमाल!-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।-बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे पर CISF ने सुनिश्चित की निर्बाध और सुरक्षित VVIP आवाजाही।

दिल्ली में 4 की मौत,सरकार ने जारी किया रेड अलर्ट,जानिए आखिर क्या मामला?

Share This News

Rrrrr

नई दिल्ली,न्यूज डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह आफत बन कर आई। सुबह से ही मौसम काफी खराब है। पहले तेज हवाएं और आंधी चलीं और फिर काफी देर तक मूसलाधार बारिश ने सड़कों को अपने आगोश में ले लिया। हालात खराब हो गए। जगह-जगह पेड़ गिर गए और सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। लेकिन इस बीच राजधानी के पानी-पानी होने पर सियासत तेज हो गई है।

मौत पर सीएम रेखा गुप्ता ने जताया शोक

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने द्वारका में हुई चार लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

आप की सीएम को सलाह

वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “एक तरफ़ पूरी दिल्ली में जल भराव है दूसरी तरफ़, दिल्ली के बहुत से इलाकों में 10-12 घंटों से बिजली नहीं है। बीजेपी की 4-इंजन की सरकार ने मात्र 2 महीने में दिल्ली में बिजली-पानी-सीवर की सारी व्यवस्था ठप्प कर दी है. अगर रेखा गुप्ता अपना समय दिल्ली वालों के लिए काम करने में लगाएं न कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गाली देने में तो शायद दिल्ली इतनी जल्दी ठप्प न हो।”

द्वारका में चार लोगों की मौत
दिल्ली के द्वारका के खरखरी नहर गांव में सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया । मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उनके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया

सीवान/ दरौंदा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए.

श्रुति हासन ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’

Entertainment Desk | Spot TV News: मशहूर अभिनेत्री और गायिका श्रुति हासन.

बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना हवाई अड्डे

Patna: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा.