नई दिल्ली,न्यूज डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह आफत बन कर आई। सुबह से ही मौसम काफी खराब है। पहले तेज हवाएं और आंधी चलीं और फिर काफी देर तक मूसलाधार बारिश ने सड़कों को अपने आगोश में ले लिया। हालात खराब हो गए। जगह-जगह पेड़ गिर गए और सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। लेकिन इस बीच राजधानी के पानी-पानी होने पर सियासत तेज हो गई है।
मौत पर सीएम रेखा गुप्ता ने जताया शोक
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने द्वारका में हुई चार लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”
आप की सीएम को सलाह
वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “एक तरफ़ पूरी दिल्ली में जल भराव है दूसरी तरफ़, दिल्ली के बहुत से इलाकों में 10-12 घंटों से बिजली नहीं है। बीजेपी की 4-इंजन की सरकार ने मात्र 2 महीने में दिल्ली में बिजली-पानी-सीवर की सारी व्यवस्था ठप्प कर दी है. अगर रेखा गुप्ता अपना समय दिल्ली वालों के लिए काम करने में लगाएं न कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गाली देने में तो शायद दिल्ली इतनी जल्दी ठप्प न हो।”
द्वारका में चार लोगों की मौत
दिल्ली के द्वारका के खरखरी नहर गांव में सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया । मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उनके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।