
Patna, News Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग के अंतर्गत बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में नवचयनित 2390 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। विद्युत भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने का आह्वान किया।
2390 युवाओं को मिली नौकरी
नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों में 1810 तकनीशियन, 512 पत्राचार लिपिक तथा 68 भंडार सहायक शामिल हैं। CM ने प्रतीकात्मक रूप से तीन अभ्यर्थियों- सन्नी साकेत, आशुतोष कुमार और मोहित कुमार भट्ट को नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी और 40 लाख रोजगार का लक्ष्य पूरा किया गया है। अब सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
ऊर्जा के मोर्चे पर बिहार को बड़ी सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष राज्य में पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के अधिष्ठापन हेतु एकरारनामे पर हस्ताक्षर किए गए। बिहार सरकार की पम्प स्टोरेज पॉलिसी-2025 के तहत नवादा जिले में दो बड़ी परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। ग्रीनको द्वारा प्रस्तावित परियोजना की क्षमता 7,308 मेगावाट तथा सन पेट्रो की परियोजना की क्षमता 6,973 मेगावाट है। दोनों परियोजनाओं की कुल क्षमता 14,281 मेगावाट होगी।
इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और निर्माण चरण में लगभग 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे राज्य में ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी, ग्रिड स्थिरता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
SLDC का निरीक्षण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्युत भवन स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राज्य की बिजली आपूर्ति की रियल टाइम मॉनिटरिंग, ऑटोमेटेड सिस्टम बैलेंसिंग मैकेनिज्म और AI-ML आधारित साइबर सिक्योरिटी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यह केंद्र देश में अपनी तरह का पहला केंद्र है, जो 24×7 साइबर सुरक्षा के साथ राज्य की विद्युत व्यवस्था को नियंत्रित करता है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

