HIGHLIGHTS
- UP के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा
- चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी यात्री ट्रेन
- 14 से अधिक बोगियां पटरी से उतरी
Gonda, News Desk: उत्तर प्रदेश के गोंडा में अब से कुछ देऱ पहले भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 14 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। अब तक 3 यात्रियों की मौत की जानकारी है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है।
क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल
उत्तर प्रदेश सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950
हादसे के कारण इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
-15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।