Headlines
- 21 दिन बाद BSF जवान रिहा।
- पूर्णम शॉ को पाकिस्तान ने छोड़ा।
- भारत की एक और बड़ी जीत।
New Delhi, R. Kumar: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच BSF जवान पीके शॉ की अपने वतन में वापसी हो गई है। पाकिस्तान ने पीके शॉ को भारत लौटा दिया है। 23 अप्रैल को पीके शॉ गलती से पाक की सीमा में चले गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। पीके शॉ को 21 दिनों के बाद रिहा किया गया है।
बीएसएफ ने पीके शॉ की वापसी को लेकर अपने प्रेस रिलीज बताया, ”आज बीएसएफ के जवान कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत आ गए हैं। पूर्णम 23 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे।” पीके शॉ उस वक्त पाक सीमा में जा पहुंचे जब दोनों ही देशों के बीच के हालात बिगड़ने लगे। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ, हालांकि इसका पीके शॉ की रिहाई पर असर नहीं पड़ा।
मेरे लिए आज का दिन बहुत बड़ा है
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। तभी से ही उनका परिवार पलकें बिछाए पूर्णम का इंतजार कर रहा था। उनकी वतन वापसी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्णम कुमार की पत्नी रजनी ने कहा, “मेरे लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. सुबह बीएसएफ के हेडक्वार्टर से फोन आया था कि पूर्णम जी आ गए हैं।”
पहचान ही नहीं पाई
पूर्णम शॉ की पत्नी ने कहा, “22 दिन बाद जब मैंने उन्हें वीडियो कॉल पर देखा, तो पहले तो मैं उनको पहचान ही नहीं पाई क्योंकि उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि फिक्र नहीं करो, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरी मेडिकल भी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं खाना खाकर तीन बजे आपको कॉल करूंगा। जब वो घर पर आएंगे तो, जो भी उनके फेवरेट फूड्स हैं, मैं उनको खिलाऊंगी।”