SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
October 10, 2025 5:47 pm
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।

भतीजा ने मारा सिक्सर,चाचा 0 पर हुए आउट, अब देंगे इस्तीफा!, NDA में सब सेट है!

Share This News

Img 20240313 194749

New Delhi: क्या से क्या हो गया देखते-देखते? ये गीत आज की तारीख में बिहार में एनडीए के अंदर चल रहे शह-मात के खेल पर पूरी तरह से सटीक बैठता है। हम बात कर रहे हैं लोजपा के दोनों धड़े की। जहां एक तरफ चाचा पारस हैं तो दूसरी तरफ उनके भतीजे चिराग पासवान। पिछली बार आपको याद होगा कि किस तरह पारस ने रामविलास जी के निधन के बाद पार्टी को तोड़कर चिराग की बत्ती गुल कर दी थी। लेकिन तारीफ करनी होगी चिराग पासवान की जिन्होंने धर्य के साथ संघर्ष किया और अपने पिता की विरासत को अपनी ओर मोड़कर सियासत में चाचा पारस को पटकनी दे दी।

BJP चिराग को देगी 6 सीट!

ये सच्चाई है कि आज की तारीख में चिराग के साथ उनका वोटबैंक पासवन जाति के लोग उनके साथ हैं। ये बात बीजेपी के आला कामन को पता है। ऐसे में पिछले दिनों जो चर्चा थी कि बीजेपी चिराग को एक सीट दे सकती है लेकिन अब गेम पलट गया है और चिराग ने बीजेपी को विश्वास में लेते हुए पिछले बार की तरह 6 सीट लेने में कामयाब होते दिख रहे हैं। ऐसे में पारस जी को बिना टिकट के संतोष करना पड़ सकता है। यानि इस बार चिराग हिसाब बराबर करेंगे। अंदर की खबर है कि बीजेपी चिराग को हाजीपुर समेत पांच और सीट दे रही है। टोटल-06.

वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीटें देने पर सहमति बनी है। इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

पशुपति पारस देंगे मंत्रीमंडल से इस्तीफा !

रह गया पशुपति पारस की पार्टी का सवाल तो एनडीए में बिना सीट के संतोष करना पड़ेगा। ऐसे में खबर ये भी है कि पशुपति पारस मंत्रीमंडल से इस्तीफा भी दे सकते हैं या फिर वो अपना टर्म पूरा कर लें। सूत्रों की मानें तो उनको चुनाव बाद राज्यपाल बनाने का भी ऑफर दिया गया है। ऐसे भी पारस जी को पता है कि उनका अपनी ही जाति में क्या जनाधार है। ऐसे में बीजेपी जो इस बार 4 सौ के पार का नारा दे रही है वो वैसे लिडर को अपने साथ लेकर चलेगी जो वोट ट्रांसफर कर सके। इसमें चिराग अपने चाचा पे भारी हैं। ये बात बीजेपी अच्छे से जानती है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी चिराग को नाराज नहीं करना चाहती है।

Capture

बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।

ये भी सबको पता है कि रामविलास पासवान के पुत्र और चिराग हैं और उनके राजनीतिक वारिस कहें या उतराधिकारी वही हैं। अब जरा उनके द्वारा X पर पोस्ट किए गए शब्दों को देखिए जिसमें वो कहते हैं कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

चिराग आगे कहते हैं कि चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिक्स हो गया है। लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन 400 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास किसी के कोटे की कोई सीट नहीं है। हम बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का परचम फहराएंगे। चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, वह गठबंधन में हैं या नहीं। साथ ही कहा कि सीटों का ऐलान उचित समय आने पर कर दिया जाएगा। चिराग के पोस्ट को पढ़ने और समझने के बाद तो ये कहा ही जा सकता है कि हनुमान को पावर कहां से मिली है। फिलहाल इंतजार कीजिए और राम-राम का जाप कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला

नई दिल्ली,न्यूज डेस्क: वर्ष 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा हो.

प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा

वृंदावन,न्यूज डेस्क: प्रेमानंद महाराज आज की तारीख में किसी परिचय के मोहताज.

Bihar महिला सीनियर क्रिकेट टीम मोहाली के लिए रवाना,

पटना: प्रगति सिंह के नेतृत्व में बिहार महिला सीनियर क्रिकेट टीम रविवार.