पटना: प्रगति सिंह के नेतृत्व में बिहार महिला सीनियर क्रिकेट टीम रविवार को मोहाली के लिए रवाना हो गई है। बीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि सभी टीमें खेल भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रदर्शन करेंगी। टीम अपने आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है और खिलाड़ी उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी।
बिहार की टीम ने बनाई रणनीति
टीम को मोहाली में 8 अक्टूबर को बड़ौदा, 9 अक्टूबर को गुजरात, 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, 13 अक्टूबर को केरल, 15 अक्टूबर को विदर्भ, 17 अक्टूबर को मुंबई और 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इन सभी मुकाबलों में बिहार की टीम अपनी रणनीति और खेल कौशल का प्रदर्शन करके मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश करेगी।
प्रगति सिंह हैं कैप्टन
टीम का नेतृत्व कैप्टन प्रगति सिंह करेंगी, जबकि अंशु अपूर्व वाइस कैप्टन के रूप में टीम का मार्गदर्शन करेंगी। चयनित खिलाड़ियों में विशालाक्षी, याशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भव्या (विकेटकीपर), आर्य सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, पूर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज शामिल हैं।
इसके अलावा, स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा को रखा गया है, जो टीम की मजबूती और विकल्पों को सुनिश्चित करेंगे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के प्रयासों और समर्पण की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि टीम आगामी मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम रोशन करेगी।