SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 5, 2024 3:55 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त, ब्रिटिश सांसद ने भी जताई नाराजगी।-Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त, ब्रिटिश सांसद ने भी जताई नाराजगी।-Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त, ब्रिटिश सांसद ने भी जताई नाराजगी।-Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त, ब्रिटिश सांसद ने भी जताई नाराजगी।-सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद - एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल -AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा दें योगदान: प्रोफेसर अकील अली सैय्यद -66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।

Anil Ambani की कंपनी हुई कर्ज मुक्त, ₹800 करोड़ का बकाया लोन चुकाया,आने वाले हैं अच्छे दिन!

Share This News

66669152add27 4 103825788 16x9

New Delhi, R Kumar: ठीक ही कहा गया है जीवन में अगर विपत्ती आए तो धैर्य पूर्वक उसका सामना करना चाहिए। क्योंकि समय बदलता है। जो बुरे दौर में भी डटे होते हैं उनके जीवन में अच्छे दिन जरूर आते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जाने माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी की जीवन में। अब उनके अच्छे दिन आने के संकेत मिलने लगे हैं! उनके ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर ने बैंकों का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है। अब वह एकल आधार पर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है।

कर्ज चुकाने पर फोकस थे अनिल अंबानी  

कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था। इसे बैंकों को चुका दिया गया है। रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित अलग-अलग बैंकों के साथ कई कर्ज निपटान समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के डेवलपमेंट राइट्स टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे। मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया।

इन परियोजनाओं की बिक्री से मिली रकम का इस्‍तेमाल कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया है। रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों की भागीदारी के साथ 4,016 करोड़ रुपये का शेयर आधार है।रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता 5,900 मेगावाट है। इसमें 3,960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा ताप-विद्युत संयंत्र शामिल है। सासन यूएमपीपी दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

कैसे हुआ ये कमाल?

पिछले कुछ दिनों में रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तेजी रही है। रिलायंस पावर के शेयर में बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया। यह 10 फीसदी या 2.86 रुपये उछलकर 31.53 रुपये पर पहुंच गया है। यह शेयर आज 28.67 रुपये पर खुला था। इस शेयर का 52 वीक हाई 34.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 13.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,665.51 करोड़ रुपये है।

अनिल अंबानी का क्या हैं टार्गेट्स?

पिछले 5 सत्रों में रिलायंस पावर का शेयर 23.50 रुपये से बढ़कर 31.53 रुपये तक पहुंच गया है। इस तरह इसने 5 दिनों में ही निवेशकों को 33 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर के टार्गेट प्राइस पर च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर ने 28 रुपये पर एक फ्रेश ब्रेकआउट दिया था। यह शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिख रहा है। इस शेयर में 32 रुपये पर एक प्रतिरोध दिख रहा है। इस लेवल के पार जाने पर इस शेयर के जल्द ही 36 रुपये तक जाने की उम्मीद है। प्रोफिटमार्ट सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने लाइव मिंट को बताया, ‘अनिल अंबानी की रिलायंस पावर डेट फ्री कंपनी बन गई है। इसलिए अब यह शेयर जोखिम ले सकने वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि, कंपनी अगली कुछ तिमाहियों में कैसा परफॉर्म करेगी, इस पर काफी कुछ डिपेंड करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका

HIGHLIGHTS बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा। अमेरिका हिंदुओं के खिलाफ हिंसा.

सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद – एसडीएम

देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती : अधिवक्ताओं ने दी.

AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा

जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप आयोजित नंदुरबार, महाराष्ट्र। अक्कलकुआ.