
मुंबई: देश के अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए सुर्खियों में रही हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सचमुच आग लगा दी!
हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 अलग-अलग और बेहद स्टाइलिश लुक्स शेयर किए, जिन्हें देखकर फैंस की निगाहें थम गईं और लाइक्स की बरसात शुरू हो गई।
लुक–1: ग्लिटरी गोल्डन ग्लैम
पहले लुक में अनन्या ने एक शिमरी गोल्डन आउटफिट पहनकर रॉयल अंदाज़ में चार चांद लगा दिया है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और शाइनी हील्स… यह लुक किसी इंटरनेशनल रेड कार्पेट से कम नहीं लग रहा है।
फैंस ने कमेंट में लिखा- “बॉलीवुड की A-लिस्ट एक्ट्रेसेस भी मात खा जाएं!”

लुक–2: ब्लैक मैजिक ऑन पॉइंट
दूसरे लुक में अनन्या ने एक फिटेड ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस पहनकर पूरी इंटरनेट फैमिली को दीवाना कर दिया। स्लीक पोनीटेल और मिनिमल ज्वेलरी ने इस लुक को और भी क्लासी बना दिया।
वहीं सोशल मीडिया पर #AnanyaBirlaFashion #BlackMagicLook ट्रेंड होने लगा
लुक–3: कूल-एंड-चिक कैज़ुअल वाइब्स
तीसरे लुक में अनन्या का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिला- डेनिम जैकेट, क्लासिक व्हाइट टी और हाई बूट्स । यह लुक युवाओं के बीच सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है क्योंकि यह सादगी और स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन है।
फैंस ने अनन्या के इस लुक पर लिखा है- “अनन्या का हर लुक मूड बना देता है!”,“यह लड़की सिर्फ बिजनेस में ही नहीं, फैशन में भी धाक जमाती है।”

सोशल मीडिया पर सनसनी, तस्वीरें वायरल
अनन्या के इन तीनों लुक्स की तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गईं। लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई फैशन ब्लॉगर्स ने भी अनन्या के इन लुक्स को “फैशन गोल्स 2025” बताकर हाइलाइट किया है।
अनन्या बिड़ला: स्टाइल, स्टारडम और सेल्फ-मेड अटिट्यूड
गौरतलब है कि अनन्या सिर्फ अरबपति खानदान की बेटी ही नहीं, बल्कि एक सफल सिंगर, उद्यमी और सोशल आइकन भी हैं। उनकी पर्सनालिटी की ही तरह उनका फैशन भी दमदार और यूनिक होता है और यही वजह है कि हर पोस्ट पर लोगों का दिल हार जाता है।

सोशल मीडिया की नई फैशन क्वीन!
अनन्या बिड़ला के तीनों नए लुक्स ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ बिड़ला परिवार की लाडली हैं, बल्कि फैशन वर्ल्ड की उभरती हुई ट्रेंडसेटर भी हैं। फैंस अब उनके अगले लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में सबको इंतजार है फिर कुछ और धमाकेदार लुक्स का !


