
Ahmedabad: अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है। गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। खबरों के मुताबिक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुआ है। विमान में 238 लोगों के सवार थे. यह विमान अहमदाबाद से लंदन की उड़ान पर था।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है। यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुई है। सभी आपात सेवाओं को बचाव और राहत कार्य में लगा दिया गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हर तरह धुंआ ही धुंआ दिख रहा है। हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
CISF के मुताबिक विमान टेकऑफ करने के बाद शहर के एक रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग से टकरा गया और फिर उसमें भीषण आग लग गई। इस कारण आसमान में हर तरफ धुंआ ही धुंआ ही फैल गया। इंजन में तकनीकी खराबी हादसे का कारण बताई जा रही है। युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
 
								 
													 
													 
							 
						 
						 
						


