घोसी/ विवेक चौहान। आदर्श नगर पंचायत घोसी के वार्ड नं.-5 में जल-कल योजना के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार और मनमानी का मामला सामने आया है। सभासद पद्माकर मौर्य ने जल शक्ति मंत्रालय, लखनऊ को दिए पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं कि सरकार द्वारा हर घर तक पानी पहुँचाने की योजना का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, लेकिन भुगतान पूरा उठा लिया गया। हैरानी की बात यह है कि अब तक एक भी घर में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।
सभासद पद्माकर मौर्य के मुताबिक, जब इस पूरे प्रकरण पर नगर पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ईओ) अनिल कुमार से जानकारी मांगी गई, तो वे स्पष्ट जवाब देने से बचते दिखे। इतना ही नहीं, उनके साथ कुलदीप सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर, जो न तो रजिस्टर्ड कर्मचारी हैं और न ही किसी भी तरह से अधिकृत स्टाफ या ठेकेदार हैं, उन्होंने पद्माकर मौर्य को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
सभासद का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने फर्जी एससी/एसटी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी और कहा—“मुंह बंद नहीं किया तो जान से मरवा देंगे।”
पद्माकर मौर्य का कहना है कि योजना के नाम पर कार्य बिना पूर्ण किए ही धन निकाल लिया गया, और विपक्ष या सवाल उठाने वालों को धमकाकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है।
मामले के गवाह के रूप में जुल्फेकार अहमद (अध्यक्ष, सभासद संघ), प्रेमचन्द्र यादव, सागर कुमार (सभासद प्रतिनिधि), अजित सोनकर, सरफराज, आफताब और तुफैल सभासद मौजूद रहे।
सभासद ने मंत्रालय से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को किसी भी समय अप्रिय घटना का खतरा है। साथ ही दोषी अधिकारियों व उनके समर्थकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

