थाना घोसी ने जिले में हासिल किया पहला स्थान, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

घोसी/मऊ/ पवन उपाध्याय। कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और अपराध नियंत्रण में लगातार प्रभावी प्रदर्शन के लिए थाना घोसी को जिला स्तर के मूल्यांकन में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि न सिर्फ थाना घोसी के बेहतर कार्यप्रणाली की पहचान है बल्कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की दिशा में पुलिस टीम की निष्ठा और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी ने थाना घोसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और टीम की सक्रियता, समयबद्ध निस्तारण, गश्त व्यवस्था, शिकायतों के समाधान तथा जनता से संवाद की मजबूत व्यवस्था की सराहना की। जिले में विभिन्न मानकों पर आकलन के बाद थाना घोसी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में चुना गया।

इसी मौके पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, हेड मोहर्रिर इंद्रेश यादव, आरक्षी अवनीश कुमार यादव और महिला आरक्षी काजल सिंह शामिल रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है और उनकी मेहनत से ही थाना घोसी ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं बल्कि जनता में विश्वास बढ़ाना भी है। घोसी थाना टीम ने दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इसी समर्पण और और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे भी कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


