
घोसी। तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की। अधिवक्ताओं ने दिवंगत विधायक के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोकसभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि सुधाकर सिंह सरल स्वभाव, जनता के प्रति समर्पित और संघर्षशील नेता थे। उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति और समाज को गहरा आघात पहुँचा है।
इस दौरान अधिवक्ता अरविंद सिंह, राजेश कुमार सोनकर, धर्मेंद्र कुमार, नदीम, अधिवक्ता ए. जेड. इस्लाम, साहेबजाद, बाबूलाल, कैलाश राम, लालजीत राव, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पाण्डेय, पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार पांडेय, सुतीक्ष्ण मिश्र, सतीश कुमार पाण्डेय ब्रह्मदेव उपाध्याय और उमाशंकर उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सभा का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह द्वारा किया गया और सभी ने मिलकर दिवंगत विधायक के व्यक्तित्व एवं कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


