
Patna,R.Kumar: जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ-ग्रहण समारोह में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता और कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। नए मंत्रालय में कुल 26 मंत्री शामिल किए गए हैं, जिनमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी-रामविलास, हम (S) और RLM के प्रतिनिधि शामिल हैं।
कौन-कौन बने मंत्री
- सम्राट चौधरी – बीजेपी
- विजय सिन्हा – बीजेपी
- विजय कुमार चौधरी – जेडीयू
- विजेंद्र यादव – जेडीयू
- श्रवण कुमार – जेडीयू
- मंगल पांडेय – बीजेपी
- दिलीप जायसवाल – बीजेपी
- अशोक चौधरी – जेडीयू
- लेशी सिंह – जेडीयू
- मदन साहनी – जेडीयू
- नितिन नवीन – बीजेपी
- रामकृपाल यादव – बीजेपी
- संतोष सुमन – हम
- सुनील कुमार – जेडीयू
- जमा खा – जेडीयू
- संजय टाइगर – बीजेपी
- अरुण शंकर – बीजेपी
- सुरेंद्र मेहता – बीजेपी
- रमा निषाद – बीजेपी
- नारायण साह – बीजेपी
- लखेन्द्र पासवान – बीजेपी
- श्रेयशी सिंह – बीजेपी
- प्रमोद कुमार – बीजेपी
- संजय कुमार – एलजेपी (आर)
- संजय कुमार सिंह – एलजेपी (आर)
- दीपक प्रकाश – आरएलम
NDA को मिली 202 सीटें
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पाटी बनी। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ आई। वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में यह रिकॉर्ड दसवां कार्यकाल नीतीश कुमार की राजनीतिक पकड़ को दर्शाता है।

