
सऊदी अरब से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सोमवार की सुबह सऊदी अरब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, मक्का से मदीना की ओर जा रही एक बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में लगभग 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के जिंदा जल जाने की आशंका जताई गई है।
42 यात्रियों की मौत की आशंका
घटना स्थान स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “मुफ्रिहात” नामक इलाके में हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में लगी आग ने यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रारंभिक रिपोर्ट में कथित रूप से अधिकांश मृतक हैदराबाद (तेलंगाना) के हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घटनास्थल की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
भारत सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया
भारतीय दूतावास (जेद्दा) एवं विदेश मंत्रालय सक्रिय हो गए हैं। जेद्दा में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि पीड़ितों के रिश्तेदारों को सहायता और सूचना मिल सके। कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 8002440003 जारी किया गया है।
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार, उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उप-प्रमुख से बात की है और मृतकों की पहचान एवं शवों की भारत वापसी की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई घायल है, तो उसे तुरंत उचित चिकित्सा सुविधा मिले।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों से सहानुभूति जताई है।
घटना के बाद बचाव और राहत कार्य जारी हैं। स्थानीय और भारतीय अधिकारी पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं और उनके परिवारों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। यह हादसा सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि उन हजारों भारतीयों की यात्रा की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है जो पवित्र उमरा के लिए सऊदी अरब आते हैं।


