
सीवान: वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी, प्रभारी निरीक्षक सीवान सुभाष चंद्र यादव के निर्देशानुसार टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार -सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस के सीवान प्लेटफार्म संख्या एक पर आगमन पर अपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान एक पुरुष व एक महिला शराब तस्कर को अपने-अपने हाथ मे लिए झोला मे से अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बरामद शराब में 15 अदद After dark blue whisky प्रत्येक मात्रा 180ML को कब्जा रे.सु.ब लिया गया जब्तशुदा सभी शराब की कुल मात्रा 2.700 लीटर और कुल कीमत 3240/- रुपए है जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु उत्पाद विभाग सदर सीवान को सुपुर्द किया गया। जहां उक्त के संबंध में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत प्रियांशु जायसवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर प्रियांशु जायसवाल,पिता-छोटेलाल प्रसाद,निवासी ग्राम-चौमुखा,थाना-पचरूखी, जिला-सीवान, महिला, निवासी ग्राम- बासोपट्टी थाना-बनकटा,जिला- देवरिया के रूप में की गई है। सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सउनि बिकेश राय/मधनिषेध का.प्रिती कुमारी/मधनिषेध सदर सीवान कांस विजय यादव, लक्ष्मण यादव, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद टास्क टीम सीवान की टीम को यह सफलता मिली है।


