New Delhi, International Desk: Iran के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई है। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर उतर चुके हैं। काफिले के एक हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे।
PM Modi ने जताया शोक
Iran राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बीते दिन एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसका मलबा आज मिला। इस हादसे पर अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।
Iran कैबिनेट ने आपातकालीन सत्र आयोजित किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रईसी और उनकी टीम की मौत की जानकारी के बाद, ईरानी कैबिनेट ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर की अध्यक्षता में एक आपातकालीन सत्र आयोजित किया। सरकार ने सेना और तमाम विभाग को अलर्ट मोड में रखा है।