नई दिल्ली: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बतादें कि उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाई। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं.”
जांच में सहयोग नहीं कर रहे Kejriwal
केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि Arvind Kejriwal जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं.,वो हमें गुमराह कर रहे हैं और अपने आईफोन का पासवर्ड भी नहीं दे रहे हैं, जिससे आगे जांच बढ़ाई जा सके।
इससे पहले 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को केजरीवाल को अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को हुई सुनवाई में रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी।