नई दिल्ली: बुरा न मानो होली है। ये कहते हुए अक्सर लोग आपके चेहरे पर रंग गुलाल मल देते हैं। उस वक्त तो सब ठीक लगता है लेकिन जब चेहरा आइना के सामने जाता है तो चिंता होने लगती है कि अब इसे कैसे छुड़ाया जाए। लेकिन जिद्दी रंग को हटाना बहुत मुश्किल होता है। लोग इसे हटाने के लिए पानी और साबुन से अपने चेहरे को रगड़ते हैं। लेकिन इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। तो चलिए होली के इस मौके पर आपको बतातें हैं जिद्दी रंगों को हटाने के घरेलू नुस्खे।
खीरा
होली का रंग छुड़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना होगा फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करलें। अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों पर लगाएं, धीरे से मसाज करें। 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे भी होली के रंग को हटाने में मदद मिल सकती है। और आपके चेहरे मुलायम बने रहेंगे।
दही और हल्दी
सादा दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं। खासकर जहां रंग लगा हो, 20 से 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे रंग हल्के होने लगेगा। उसके बाद कच्चा दूध भी आप अपने चेहरे पर लगाकर साफ कर सकते हैं। इससे चेहरे पर चिकनाई और नमी बनी रहेगी।
नारियल तेल
होली के जिद्दी रंगों को चेहरे पर से हटाने के लिए नारियल तेल भी मदद कर सकता है। स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाने हैं। बस नारियल तेल से मालिश करें, जिससे ये स्किन में समा जाए और रंग के दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़ें। माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
बेसन
बेसन में थोड़ा सा दही मिलाकर पहले इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से लगाएं। पेस्ट से त्वचा पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। कुछ देर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। ये रंगों को काफी हद तक हटा देगा।