निलंबित लेखपाल के समर्थन में घोसी के लेखपालों का धरना तीसरे दिन भी जारी — मधुबन, सदर और मोहम्मदाबाद के लेखपालों ने दिया समर्थन, गगनभेदी नारों से गूंजा तहसील परिसर
घोसी। अमिला के लेखपाल दिनेश चौहान के निलंबन के विरोध में घोसी तहसील के लेखपालों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। तहसील सभागार के सामने सैकड़ों लेखपाल एकजुट होकर धरने पर बैठे और “आवाज दो हम एक हैं”, “उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिंदाबाद” ” इंकलाब जिंदाबाद” “न्याय दो, बहाली दो” जैसे नारों से